देश – बाजार में उतरते ही दोगुना किया पैसा, 70 रुपये का शेयर 150 रुपये के पार पहुंचा – #INA
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने बाजार में उतरते ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर सोमवार को BSE और NSE दोनों जगह 114.29 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 70 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर 2024 को खुला था और यह 11 सितंबर तक ओपन रहा।
शानदार लिस्टिंग के बाद शेयरों में और तेजी
जबरदस्त फायदे वाली लिस्टिंग के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के शेयर 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ BSE में 160 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, NSE में भी कंपनी के शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 160 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 6560 करोड़ रुपये का था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 214 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की एक लॉट के लिए 14980 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।
67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) टोटल 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। बजाज ग्रुप की इस कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 43.98 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 222.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 2.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि अदर्स कैटेगरी में 18.54 गुना दांव लगा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शुरुआत साल 2008 में हुई है। यह एक नॉन-डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड साल 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ रजिस्टर्ड है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.