देश – हाथ बदलेगा हालात, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र; पढ़ें क्या-क्या वादे – #INA

कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र को ‘हाथ बदलेगा हालात’ नाम दिया गया है। इसके तहत प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ सभी फसलों की बीमा का प्रावधान और सेब के लिए 72 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी शामिल है। ‘हाथ’ कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में यह घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘हम भूमिहीनों, जोतदार और भू-स्वामी कृषक परिवारों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मुहैया कराएंगे।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में किसानों के लिए 100 प्रतिशत सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला स्तरीय सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा।

ये भी पढ़े:उमर अब्दुल्ला के लिए क्यों और कैसे अलग है जम्मू-कश्मीर का मौजूदा असेंबली चुनाव

घोषणा पत्र में, पार्टी ने जम्मू कश्मीर के योग्य युवाओं को एक साल के लिए 3,500 रुपये प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने 30 दिनों के भीतर भर्ती कैलेंडर जारी कर एक लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने का भी वादा किया है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें:

1. पार्टी सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक आयोग का गठन करेगी।

2. प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध सभी फसलों के लिए बीमा तथा सेब के लिए 72 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा।

3. भूमिहीन, पट्टेदार तथा भूमि-स्वामी कृषक परिवारों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

4. राज्य की भूमि पर खेती करने वाले भूमिहीन किसानों को 99 वर्षीय पट्टे की व्यवस्था की जाएगी।

5. जम्मू-कश्मीर में किसानों के लिए 100 प्रतिशत सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला-स्तरीय सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा।

6. जम्मू-कश्मीर के युवाओं को एक वर्ष के लिए 3,500 रुपये प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा।

7. 30 दिनों के भीतर नौकरी कैलेंडर जारी करके एक लाख रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा।

बता दें कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। सीट बंटवारा समझौते के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button