देश- ममता सरकार ने मानी डॉक्टरों की मांगें, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी नपे, प्रोटेस्ट खत्म करने की अपील- #NA
सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार देर रात घोषणा की कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को उनके पद से हटा दिया जाएगा. उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी मौत के बाद लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ छह घंटे तक चली बैठक के बाद यह फैसला लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ), जिनके खिलाफ पीड़ित परिवार ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं, उनको भी हटा दिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया, जूनियर डॉक्टरों की मांग को देखते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने बैठक में कहा है कि वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. विनीत नए सीपी को जिम्मेदारी सौंपेंगे.
RG Kar medical college rape-murder case | West Bengal CM Mamata Banerjee says, “In view of the demand of junior doctors, Kolkata Police Commissioner Vineet Kumar Goyal has said in the meeting that he is ready to resign. At 4 pm, Vineet will hand over the responsibility to the new pic.twitter.com/FVa2UJX4u1
— ANI (@ANI) September 16, 2024
ममता बनर्जी ने मानी डॉक्टरों की मांगें
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने डॉक्टरों की चार में से तीन मांगें मान ली हैं. डीसी नॉर्थ (अभिषेक गुप्ता) को भी हटा दिया जाएगा और नए डीसी के बारे में मंगलवार (आज) फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा डॉक्टरों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
पुलिस कमिश्नर देंगे इस्तीफा
ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की सभी चार मांगों को स्वीकार कर लिया है और उनमें से एक मांग, सीबीआई जांच, पहले से ही चल रही है.सीएम ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की मांग को देखते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने बैठक में कहा कि वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. शाम 4 बजे विनीत नए सीपी को जिम्मेदारी सौंप देंगे.
VIDEO | Kolkata rape-murder case: “They had four demands…first one was that they had mentioned three names including health secretary. We have decided to remove DME (Director of Medical Education) and DHS (Director of Health Services) as per their demands. They also demanded to pic.twitter.com/9kRhjyDgFE
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2024
स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी नपे
पुलिस में बदलाव के अलावा, चिकित्सा शिक्षा निदेशक कौस्तव नाइक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक देबाशीष हलदर को भी उनके पदों से हटा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जूनियर डॉक्टरों से भी काम बंद न करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी मामलों को संबोधित करने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link