देश – 8GB रैम वाले तीन बेहद किफायती फोन, सबसे सस्ता मात्र 5999 रुपये का, मिलेगा 50MP तक का कैमरा – #INA
एंट्री लेवल सेगमेंट में जबर्दस्त परफॉर्मेंस वाला फोन लेना चाहते हैं, तो हम आपको तीन बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। यहां हम आपको 8जीबी रैम (एक्सटेंडेड रैम के साथ) वाले तीन बेहद किफायती फोन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको पावरफुल बैटरी और शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में दिया गया कैमरा सेटअप भी धांसू है। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। हम आपको जिन फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, उनमें सबसे सस्ता केवल 5,999 रुपये है। आइए जानते हैं डीटेल।
itel A50
आइटेल का यह फोन अमेजन इंडिया पर 5,999 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन में 3जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दे रही है। फोन 5जीबी के एक्सटेंडेड रैम के साथ आता है। इससे इसकी टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। आइटेल के इस फोन में आपको 6.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन Unisoc T603 प्रोसेसर पर काम करता है और इसकी बैटरी 5000mAh की है।
TECNO Spark GO 2024
अमेजन इंडिया पर यह फोन 7,199 रुपये का मिल रहा है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें भी आपको 4जीबी की एक्सटेंडेड रैम मिलेगी। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 8जीबी तक की हो जाती है। टेक्नो के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में कंपनी 10 वॉट की चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दे रही है।
Infinix SMART 8
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 7,299 रुपये का मिल रहा है। यह फोन 4जीबी की एक्सटेंडेड रैम से लैस है। इससे फोन की टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। इस फोन में आपको 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन हीलियो G36 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें दी गई बैटरी 5000mAh की है।
(Photo: tribunnews)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.