UP: फिरोजाबाद में देर रात पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत, 6 की स्थिति गंभीर #INA
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात पटाखा गोदाम में भयानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई. यह घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में घटी. इस धमाके में सिर्फ गोदाम ही नहीं बल्कि आसपास के कई मकान आग की चपेट में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार, यह पटाखा गोदाम गलत तरीके से संचालित हो रहा था. गोदाम चंद्रकांत के मकान में था, जबकि इसकी परमिशन गांव के बाहर की मिली थी.
देर रात पटाखा फैक्ट्री में लगी आग
बावजूद इसके किराए पर मकान लेकर इसका संचालन किया जा रहा था. रात के करीब 10.30 बजे पटाखा गोदाम में आग लगी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. आगरा आईजी दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि 10 लोगों का रेस्क्यू किया गया है और चार की मौत हो चुकी है. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
यह भी पढ़ें- Weather Update: इन 13 राज्यों में होगी जबरदस्त बारिश, दिल्ली में आज फिर बरसात
4 लोगों की मौत, 6 लोग घायल
अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी. वहीं, अचानक से फैक्ट्री में आग लगी और देखते ही देखते वह पूरे गोदाम में फैल गया. जिसके बाद भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से स्थानीय ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से मलबे में दबे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. आग पर काबू पाने में दमकल की टीम को कई घंटे लग गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना से 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद से फैक्ट्री का मालिक फरार है.
#WATCH | Deepak Kumar IG Agra Range says, ” In Shikohabad PS area, firecrackers were stored at a house and a blast occurred there. Due to the impact of the blast, the roof of a nearby house collapsed. Police took out 10 people from the debris…6 people are undergoing treatment… pic.twitter.com/1qGnxhIegR
— ANI (@ANI) September 16, 2024
घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड काफी देरी से पहुंची. जिसकी वजह से लोगों की जान चली गई. कुछ आक्रोशित लोगों ने तो पुलिस पर पथराव भी किया. आईजी ने घटना पर कहा कि ग्रामीणों को समझाकर बचाव कार्य शुरू किया गया और रात के करीब 11 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ. प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया है कि कानपुर के रहने वाले भूरे खां नामक शख्स यहां रहकर पटाखे की फैक्ट्री चलाता था. उसने अपने पड़ोसी का मकान भी किराए पर ले लिया था और वहीं बिना परमिशन के पटाखे की फैक्ट्री चला रहा था. इस आगजनी का शिकार फैक्ट्री का चौकीदार हो गया, जो अपने परिवार के साथ यही रहता था. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.