Kandhar Hijack: विवादों में फंसी कंधार हाइजैक…BJP ने की बायकॉट की मांग, जानें पूरा मामला #INA

Kandhar Hijack Controversy: इन दिनों एक सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ (IC 814 The Kandahar Hijack) काफी चर्चा में है. इसमें विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी समेत दिग्गज कलाकार है. इसको लेकर अब विवाद गर्मा गया है. 24 दिसंबर 1999 को हुए कंधार हाईजेक पर बनी इस सीरीज को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसमें आतंकियों के हिंदू नाम रखने पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. साथ ही सीरीज को पूरी तरह बैन करने और स्टार्स का बायकॉट करने की मांग उठी हैं.

भाजपा नेता ने की बैन की मांग
भाजपा नेता अमित मालवीय ने ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ पर अपनी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा पर जानबूझकर हिंदुओं को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि इस सीरीज में आतंकियों की मुस्लिम पहचान हिंदू नामों से छिपाने की कोशिश की गई है. फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए. मालवीय ने अपना बयान जारी किया और लिखा, IC-814 को हाईजैक करने वाले खूंखार आतंकवादी थे, जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान को छिपाने के लिए उपनामों का इस्तेमाल किया था. फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाते हुए, अपने आपराधिक इरादे को वैध कर दिया. दशकों बाद, लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने आईसी -814 को किडनैप किया था. 

क्या है असली मामला?
24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के IC-814 को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली जाने वाले इस विमान को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया गया. इसमें 176 यात्री सवार थे. आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार ले गए थे. एक हफ्ते तक ये घटना चली जिसमें पांच आतंकवादियों शामिल थे जो सभी मुस्लिम थे. 

ये थे असली आतंकवादियों के नाम
कंधार हाईजैक घटना में शामिल आतंकियों के असली नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे. इन्होंने विमान में जाने के लिए भोला और शंकर जैसे नकली नाम रखे थे. सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग हो रही है. 

फिल्म में एक्टर विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण का किरदार निभाया है, जो प्लेन के हाईजैक के दौरान पायलट हैं. नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है. बायकॉट की बात पर मुकेश छावड़ा ने रिएक्शन देते हुए कहा कि फिल्म बनाने में काफी रिसर्च की गई है. ये सभी नाम काल्पनिक हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button