पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार #INA

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन  हो गया है. इसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि ‘मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं! ‘  बता दें कि एम्स में निधन के बाद सांसद अपने पैतृक गांव खुर्दा में पिता का अंतिम संस्कार करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू यादव के पिता लंबे समय से बीमार थे. उनका पटना एम्स में इलाज चल रहा था. सांसद के पिता चंद्र नारायण यादव 83 साल के थे. पिछले दो सालों से वह बिस्तर से उठ नहीं पा रहे थे.  बीते 3 सितंबर को उनके पिता की तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें पूर्णिया के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- 2025 में अकेले या NDA के साथ चुनाव लड़ेंगे चिराग! PM मोदी के हनुमान ने दिया जवाब

ट्वीट कर दी थी जानकारी

वहां इलाज के बाद 8 सिंतबर को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसकी जानकारी पप्पू यादव ने ट्वीट कर दी थी. इसकी एक तस्वीर साझा कर सांसद ने लिखा था कि मेरे पिता का एम्स में इलाज चल रहा है. पूर्णिया से लेकर उन्हें पटना एम्स आए हैं. फिलहाल जनसेवा के दायित्वों को सहयोगियों को सौंप दिया है और पिता की सेवा के लिए पटना में ही हूं. एक न्यूज चैनल को पप्पू यादव ने अपने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें बल्ड प्रेशर की समस्या है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button