देश – फोन में धीरे चल रहा इंटरनेट? ट्राई करें ये कमाल की ट्रिक, सुपरफास्ट हो जाएगी स्पीड – #INA

आजकल सभी को हाई-स्पीड इंटरनेट चाहिए। ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के कारण यूजर्स के बीच हाई-स्पीड इंटरनेट की मांग तेजी से बढ़ी है। स्पीड के लिए यूजर घरों में फाइबर कनेक्शन लगवा रहे हैं। वहीं, अगर आप फोन में ही इंटरनेट यूज करते हैं, तो आपको कई बार स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता होगा। इंटरनेट स्पीड के स्लो होने से किसी का भी मूड खराब हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको बड़े काम की कुछ ट्रिक्स बताने वाले हैं। इन ट्रिक्स के जरिए आपके फोन की इंटरनेट स्पीड हमेशा शानदार रहेगी। आइए जानते हैं इन्हीं ट्रिक्स के बारे में।

1. फोन को करें रीस्टार्ट और चेक करें अपडेट्स
स्मार्टफोन पुराने होने पर थोड़ा स्लो काम करने लगते हैं। ऐसा सॉफ्टवेयर में आ रही दिक्कत से भी हो सकता है। ऐसे में आप अपने फोन को रीस्टार्ट करके हल्का सा परफॉर्मेंस बूस्ट दे सकते हैं। यह इंटरनेट की स्पीड को भी बेहतर कर सकता है। इसके अलावा फोन में आने वाले ओएस या ऐप अपडेट्स को लगातार चेक करते रहा करें और इन्हें इंस्टॉल भी किया करें।

2. बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल करें और VPN ट्राई करें
बैकग्राउंड में चल रहे ऐप बिना आपकी जानकारी काफी डेटा खा जाते हैं। इससे फोन की इंटरनेट स्पीड भी स्लो हो जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप उन ऐप को बंद या अनइंस्टॉल कर दें, जिनकी आपको जरूरत नहीं है। ऐसा करने से आपको इंटरनेट स्पीड में सुधार दिखेगा। इसके अलावा अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए आप VPN भी ट्राइ कर सकते हैं। VPN आपके ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट और सिक्योर सर्वर पर रूट करके थोड़ी बेहतर इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है।

ये भी पढ़े:रियलमी के 5G फोन पर गजब डील, पहली बार हुआ इतना सस्ता, चौंका देगी कीमत

3. नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करें या दूसरे नेटवर्क पर कनेक्ट करें
इंटरनेट स्पीड को ठीक करने का सबसे सही तरीका है कि आप फोन की नेटवर्क सेटिंग को रीसेट कर दें। नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करने के लिए सेटिंग्स में जाकर सिस्टम में दिए गए अडवांस्ड ऑप्शन में जाएं। यहां आपको रीसेट का ऑप्शन दिखेगा। इसमें दिए गए रीसेट वाई-फाई, मोबाइल और ब्लूटूथ वाले ऑप्शन पर टैप कर दें। रीसेट करने से पहले आप अपने फोन को दूसरे नेटवर्क जैसे किसी पब्लिक वाई-फाई, हॉटस्पॉट या सेल्युलर से भी कनेक्ट करके इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं।

(Photo: popsci)

 

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button