SA vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले ही वनडे में साउथ अफ्रीका का किया बुरा हाल, 106 रनों पर सिमट गई पूरी टीम #INA

SA vs AFG 1st ODI: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला बार कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा रही है. 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि अफगानिस्तान के गेंदबाज उनका ये हाल कर देंगें. दरअसल साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 33.3 ओवर में 106 रनों पर ही सिमट गई है. 

साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल सके. टीम के लिए वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली. वहीं अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने 4 और अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने 3 विकेट चटकाए. जबकि राशिद खान को 2 सफलता मिली.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को 17 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. फजलहक फारूकी ने रीज़ा हेंड्रिक्स को चलता किया. हेंड्रिक्स 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्कराम 2 रन बनाकर चलते बने. टोनी डी जोरजी भी 11 रन बनाकर फारूकी का शिकार बने.

इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और स्मिथ बिना खाता खोले ही आउट हो गए. फिर काइल वेरेने 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी में वियान मुल्डर ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 52 रन बनाए. जबकि ब्योर्न फोर्टुइन न 16 रनों का योगदान दिया.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button