देश – एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान मर्डर केस में 'लेडी डॉन' अरेस्ट, क्या थी हत्या की वजह? – #INA

एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य सूरज मान की नोएडा में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में कथित लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया गया है। 19 जनवरी की शाम को नोएडा के सेक्टर 104 में जिम से निकलते वक्त सूरज मान को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया गया था। मृतक सूरज मान एयरलाइंस में क्रू मेंबर का काम करता था। वह कथित गैंगस्टर परवेश मान का भाई था। परवेश मान दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।

काजल खत्री जिसे ‘लेडी डॉन’ के नाम से भी जाना जाता है, उस पर आरोप है कि उसने सूरज मान पर गोली चलाने का आदेश दिया था। एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, काजल ने अपने साथी गैंगस्टर कपिल मान के निर्देश पर हत्या का आदेश दिया था। कपिल मान मंडोली जेन में ही बंद है। बताया जाता है कि कपिल अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहता था। उसको शक था कि नोएडा में हुई उसके पिता की हत्या में परवेश का हाथ था।

सूरज मान मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। आरोपियों को उस पर अपने भाई परवेश को वित्तीय मदद पहुंचाने का संदेह था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा- काजल इस साजिश का हिस्सा थी। वह 19 जनवरी को हुई सूरज मान की हत्या के बाद से ही फरार थी। उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम था। दिल्ली के साथ नोएडा पुलिस भी उसे तलाश रही थी। काजल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।

पुलिस अधिकारी की मानें तो ‘लेडी डॉन’ गैंगस्टर कपिल मान की गैरमौजूदगी में गिरोह को संभाल रही थी। अधिकारी ने कहा कि गैंगस्टरों के बीच दुश्मनी कई वर्षों से थी। ‘लेडी डॉन’ की सूरज मान से सीधी दुश्मनी नहीं थी। उसने कपिल मान के कहने पर हत्याकांड की साजिश रची। शूटरों को साफ निर्देश दे कि किसी सूरत में सूरज बचना नहीं चाहिए। सूरज पर अंधाधुंध गोलियां दागी गई थीं। अधिकारियों की मानें तो पुलिस मामले की सघन छानबीन कर रही है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button