Viral Video : हवा में उड़ी कार ने मचाई तबाही, बाइक सवार 4-5 लोगों को रौंदा, देखें वीडियो #INA

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने दिल दहल जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में खतरनाक है.

दरअसल, एक एक भीषण सड़क हादसा हुआ,एक कार नियंत्रण खोते हुए हवा में उड़ी और बाइक सवारों को कुचल दिया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिल दहला देने वाली थी घटना

यह दिल दहला देने वाला हादसा था, जहां सड़क पर अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने अपना संतुलन खो दिया और पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह जमीन से ऊपर हवा में उड़ गई और वहां से गुजर रहे 4-5 बाइक सवार लोगों पर गिरी गई.

इसमे कोई शख नहीं है कि इस हादसे में लोगों की जान नहीं गई होगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार की गति इतनी तेज थी कि वह सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों को पार करते हुए सीधे हवा में उठ गई और बाइक सवारों पर गिरी. 

ये भी पढ़ें- मगरमच्छ के सामने अजगर चिल्लाने लगा बाप-बाप, देख वीडियो नहीं होगा यकीन!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

कार को देखने से लगा कि हादसे के समय कार असंतुलित थी और चालक शायद अपने वाहन पर नियंत्रण खो चुका था. कार के हवा में उड़ते ही चारों ओर अफरातफरी मच गई, और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.  दुर्भाग्य से बाइक सवार इतनी जल्दी अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे सके, जिससे वे कार की चपेट में आ गए.

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लोग कहते हैं कि आप सावधानी से चले लेकिन दूसरे इंसानों से कैसे बचे. जब वो सही नहीं चलेंगे तो ऐसे कई मासूम लोगों की जानें जाएंगी. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे रईस बाप के बेटे ही गाड़िया ड्राइव करते हैं.

ये भी पढ़ें- जूते चुराने को मजबूर हुआ डिलीवरी ब्वॉय, वीडियो देख सोचने पर हो जाएंगे मजबूर!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button