देश – Pakistan: कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में उतरी पाकिस्तानी सरकार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- साथ हैं #INA

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के मुद्दे पर पाकिस्तानी सरकार और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस एकराय है. बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के मद्देनजर कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. नेशनल कान्फ्रेंस पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की पार्टी है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 

पाकिस्तानी मंत्री ने किया समर्थन

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि काफी संभावनाएं हैं कि कांग्रेस गठबंधन इस बार विधानसभा चुनाव जीतेगा और यह गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगा. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वादा किया है कि सरकार में आने के बाद वे अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को बहाल करेंगे. पाकिस्तान इस मामले में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस से सहमत है. पाकिस्तान कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के रूख का समर्थन करता है. 

यह भी पढ़ें- Lebanon Pager Attack: शेल कं​पनी खड़ी करके इजरायल ने पेजर अटैक को दिया अंजाम, जानें हिज्जुल्लाह ने कहां की बड़ी गलती 

नेक्रां-पीडीपी ने बहाली की कसम खाई

बता दें. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कसम खाई है कि सरकार में आने के बाद वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे. हालांकि, कांग्रेस ने मामले में चुप्पी साध रखी है. उन्होंने घोषणा पत्र में भी ऐसा कोई जिक्र नहीं किया है. अनुच्छेद 370 की बहाली कश्मीरी लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने अपने घोषणा पत्र में बहाली को प्रमुखता से जगह दी है. 

भाजपा ने साधा जमकर निशाना

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री द्वारा कांग्रेस के समर्थन करने से कांग्रेस देश में भाजपा के निशाने पर आ गई है. भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान एक आंतकवादी देश है. वह कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन कर रहा है. भाजपा ने पूछा ऐसा क्यों है कि कांग्रेस हमेशा भारत का अहित चाहने वाले लोगों के साथ खड़ी दिखती है.

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि बिल्ली बैग से बाहर आ गई है. कांग्रेस पीएम मोदी का विरोध करने के लिए पाकिस्तान के साथ भी खड़ी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- मां कंपनी वाले बहुत काम करवाते हैं…प्रेशर में 26 साल की CA की मौत; चार माह पहले ज्वाइन की थी नौकरी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button