IND vs NZ: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन के टॉप 5 मोमेंट्स, विराट और सिराज की ये तस्वीरें देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी #INA

IND vs NZ 3rd test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पूरी संभावना है कि तीसरे दिन खेल के दूसरे सत्र में भारत जीत हासिल कर लेगी. दूसरे दिन के खेल से संबंधित ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसलिए हम आपके लिए दिन के खेल से जुड़े टॉप 10 मोमेंटेस इकट्ठे किए हैं जिन्हें देख आप निश्चित रुप से खुश होंगे.  

दूसरे दिन के खेल पर 

भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल 86 रन पर 4 विकेट से शुरु किया. शुभमन गिल के 90 और ऋषभ पंत के 60 रन की मदद से 263 रन बनाए. कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 171 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा चुकी है. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में भी 4 विकेट ले चुके हैं. संभावना है कि वे दूसरी पारी में भी आखिरी विकेट लेकर अपनी 5 विकेट पूरी कर लें. अगर वे 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर ये उनका 15 वां फाइफर होगा. 

दिन के टॉप 5 मोमेंट्स 

दूसरे दिन के खेल में 15 विकेट गिरे. इस दौरान भारत ने 6 और न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गंवाए. आईए देखते हैं दूसरे दिन के खेल के वे 5 मोमेंट्स जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

विराट कोहली

विराट कोहली ने फिल्डिंग के दौरान अपनी पूरी जर्सी गिली कर ली. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

मोहम्मद सिराज 

मोहम्मद सिराज को कप्तान रोहित शर्मा ने दिन में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं दी. सिराज की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे गर्मी से परेशान हैं और पानी से अपना चेहरा धो रहे हैं.

डेरिल मिचेल 

डेरिल मिचेल को बल्लेबाजी के दौरान एक गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर लग गई. ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

 

आकाशदीप

आकाशदीप जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो क्रीज पर आने के बाद उन्होंने विराट कोहली की बैट मंगवाई. लेकिन वे बिना गेंद खेले विराट की तरह ही रन आउट हो गए.  

ऋषभ पंत 

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रचिन रवींद्र को आर अश्विन की गेंद पर स्टंप आउट किया. ये स्टंपिग इतनी बेहतरीन थी कि इसकी वीडियो फैंस  सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. 

भारत को मिली है 28 रन की बढ़त

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 235 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की अहम बढ़त हासिल की थी. 

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: बीसीसीआई के डर से ऑक्शन में भाग नहीं लेगा ये खिलाड़ी, आईपीएल में लगा चुका है 2 शतक

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: रवींद्र जडेजा की क्लासिक गेंद 360 डिग्री घूमते हुए ऑफ स्टंप उड़ा गई, हैरान रह गया बल्लेबाज, Video

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: सिर्फ 73 गेंद फेंकने वाले को दिए 11 करोड़, कहीं घाटे का सौदा तो नहीं कर बैठी ये टीम



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button