देश – कौन हैं मुकेश अहलावत, जिनके सहारे AAP ने चुनाव से पहले चला दलित कार्ड – #INA
दिल्ली में नई सरकार के गठन से पहले मंत्रिमंडल की तस्वीर भी साफ हो गई है। 21 सितंबर को आतिशी के साथ 5 मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं, जिनमें से 4 पुराने चेहरे को ही जगह दी गई है। अरविंद केजरीवाल के सभी मौजूदा मंत्रियों को आतिशी कैबिनेट में भी जगह दी गई है। मुकेश अहलावत के तौर पर एक नए चेहरे को शामिल किया गया है, जो पार्टी का दलित चेहरा हैं।
आम आदमी पार्टी ने दलित चेहरे के रूप में सिर्फ मुकेश अहलावत को नया चेहरा बनाया है। अहलावत सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं। वह 2020 में इस सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे। अहलावत ने 12वीं तक की पढ़ाई की है और वह पेशे से व्यापारी रहे हैं।
सुल्तानपुर माजरा से विधायक होने के अलावा अहलावत राजस्थान सह-प्रभारी का जिम्मा भी संभाल रहे हैं। अहलावत पार्टी के सबसे सक्रिय विधायकों में से एक हैं और लगातार अपने क्षेत्र में जनता के बीच दिखते हैं। अरविंद केजरीवाल के जेल में रहते हुए उन्होंने लगातार एक-एक मोहल्ले में जाकर सभाएं कीं और उन्हें ‘केजरीवाल का संदेश’ दिया।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.