नवादा अग्निकांड पर सीएम नीतीश ने ADG को दिए सख्त निर्देश, कहा- एक भी आरोपी बचना नहीं चाहिए #INA
नवादा में एक साथ दलितों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया. इस आगजनी में 80 घर जलकर राख हो गए. पूरा देश इस घटना की निंदा कर रहा है तो दूसरी तरफ इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोल रहा है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. इन सबके बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर ADG को सख्त निर्देश दिया है. सीएम नीतीश ने घटना को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए. इसके साथ ही एडीजी को कहा गया है कि वह खुद घटनास्थल पर जाएं और उशका निरीक्षण करें.
नवादा आगजनी पर सीएम नीतीश ने दिए सख्त निर्देश
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है कि सीएम ने घटना की निंदा करते हुए एडीजी को जांच की निगरानी का निर्देश दिया है. बता दें कि अब तक इस घटना को लेकर 15 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सभी लोगों से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें- नवादा में आगजनी के पीछे यादवों का हाथ, ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
गांव में पुलिसबल तैनात
गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिसबल भी तैनात किया गया है. वहीं, मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है और एसपी व डीएम को सभी जेलों में तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीती रात नवादा के एक दलित बस्ती में कुछ दबंगों ने आग लगा दिया. इस घटना में स्थानीय लोगों के मुताबिक 80 घर जलकर राख हो गए तो वहीं पुलिस की मानें तो इस आगजनी में 21 घरों को आग के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना को जमीनी विवाद में अंजाम दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 7 बजे मांझी टोला में आगजनी की घटना घटी. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.