देश – Today News: कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने का किया ऐलान, PM Modi अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे, जानें आज की बड़ी खबरें #INA

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने का ऐलान किया है. जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे. वे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के वास्ते सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने वाले हैं. इसके अलावा यूक्रेन और गाजा में संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान खोजने की चिंताओं पर चर्चा होगी. वहीं, महाराष्ट्र के नंदुरबार में गुरुवार को ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. आइए जानते हैं आज की प्रमुख खबरें. 

दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा: चंद्र बाबू नायडू

भगवान तिरुपति बालाजी पर चढ़ने वाले प्रसाद को लेकर विवाद खड़ा हो गया. प्रसाद में इस्तेमाल कि गए घी में एनिमल फैट पाया गया है. इससे आंध्र प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. इसे लेकर तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) में तीखी बहस देखने को मिल रही है. इस मामले में आंध प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू का कहना है कि अनियमियता में शामिल किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढे़: Weather Update: सितंबर माह के अंत तक इन जगहों पर जारी रहेगी बारिश, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम

लेबनान पर इजराइल का हमला 

लेबनान में पेजर ओर वॉकी टॉकी में धमाकों का सिलसिला जारी है. इजराइल ने गुरुवार को भी हिजबुल्ला के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस मामले को आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उसका कहना है कि हिज्बुल्लाह की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को कमजोर करने को लेकर लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया गया है. उसने आरोप लगाया कि दशकों से हिजबुल्लाह ने नागरिक घरों को हथियार बनाया है. उसके नीचे सुरंगें बनाई हैं. नागरिकों को मानव ढाल के रूप में उपयोग किया है. दक्षिणी लेबनान को   युद्ध क्षेत्र मे तब्दील किया है. 

फरीदाबाद: तीन वाहनों से 2.5 करोड़ नकदी जब्त 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके तहत फरीदाबाद पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग-अलग वाहनों से 2.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. इस मामले को लेकर आयकर विभाग को पुलिस ने सूचित कर दिया है. चालकों से पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया है. 

उत्तराखंड के गैरसैंण विद्यालय में आग

उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण स्थित आवासीय राजीव नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 40 छात्र छात्राएं बाल-बाल बचे. यहां पर गुरुवार को तड़के टीन और फाइबर से बने स्कूल में आग लग गई. पुलिस इसकी जानकारी दी. विद्यालय में 40 छात्र-छात्राएं थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मगर स्कूल में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया. 

एनआईए की छापेमारी में चार करोड़ बरामद 

एनआईए की छापेमारी में बिहार से हथियार और चार करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिली है. एनआईए ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के खिलाफ अपनी जांच के तहत गुरुवार को बिहार में छापेमारी के दौरान हथियार और चार करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button