Gurugram Accident: तेज रफ्तार का कहर, एक झटके में चली गई जान, दर्दनाक तस्वीर सामने आई #INA
अक्सर देखने में आता है कि तेज रफ्तार का कहर सड़क पर जानलेवा होता है. ऐसे में यदि तेज रफ्तार के साथ रॉन्ग साइड की गलती भी शामिल हो तो मामला बेहद संगीन हो जाता है. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के डीएलएफ से सामने आया है. इसमें सोशल मीडिया पर रोड एक्सीडेंट का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार तमाम सेफ्टी गियर लगाकर बाइक पर जा रहा है तभी अचानक से रॉन्ग साइड से आ रही एक लक्जरी एसयूवी कार उस बाइक सवार को टक्कर मार देती है. इसके चलते बाइक सवार अक्षत की मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का नाम लेकर बुरे फंसे कर्नाटक हाइकोर्ट के जज! SC ने मांगी रिपोर्ट, ये है पूरा मामला
द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी की तरफ जा रहा था
दरअसल ये वीडियो गुरुग्राम के साइबर सिटी का है घटना 15 सितंबर सुबह तकरीबन 6:00 बजे के करीब की है जब अक्षत अपने दूसरे दोस्तों के साथ बाइक पर गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी की तरफ जा रहा था जैसे ही अक्षत फेस 2 मेट्रो स्टेशन को क्रॉस करके आगे पहुंचता है वैसे ही रॉन्ग साइड से आ रही SUV कार अक्षत की बाइक को टक्कर मार देती है जिसके चलते अक्षत की मौत हो गई.
दोस्त प्रद्युमन के गो प्रो कमरे में कैद हो गया हादसा
रोड एक्सीडेंट का यह पूरा वीडियो दूसरी बाइक पर आ रहे अक्षत के दोस्त प्रद्युमन के गो प्रो कमरे में कैद हो गया. गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी को जमानत मिल गई है मगर यह वीडियो कई सारे सवाल खड़े करता है कि यदि सड़क पर चलने वाले नियमों का पालन न किया जाए तो इसी तरह के मामले सामने आते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.