Alert: फिर लगेगा लॉकडाउन! क्यों जारी हुई सबसे बड़ी चेतावनी #INA
Madhya Pradesh Weather: देशभऱ में मौसम का चाल लगातार बदल रही है. कुछ क्षेत्रों में तो हालात काफी खराब हो गए हैं. हालांकि मैदान से लेकर पहाड़ तक अब तक मॉनसून गतिविधियों अपने चरम पर हैं. कुछ क्षेत्रों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. भारी बारिश के बाद बाढ़ ने भी जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है. लेकिन इन सबके बीच एक और डराने वाली खबर सामने आ गई है. जी हां एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ा अलर्ट जारी हुआ है.
घर से निकलना होगा मुश्किल
आईएमडी के अलर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों में आने वाले कुछ घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी का पूर्वानुमान है. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ सरकार की ओर से अहम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. लोगों से जब तक जरूर न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें – Ration Card: क्या कोई भी व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवा सकता है? जानिए इसके नियम
चार दिन तक रहें सावधान
मौसम विभाग की मानें तो 20 से 23 सितंबर यानी आने वाले चार दिन तक मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश लोगों की मुश्किल बढ़ा सकती है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद अब इसके कमजोर पड़ने के आसार हैं. माना जा रहा है कि 10 दिन में ये कमजोर पड़ सकता है.
इन इलाकों में अच्छी बारिश के आसार
मध्य प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है. इसमें भोपाल, आष्ठा, सिहोर, सोनकच्छ से लेकर निमाड़ और मालवा के कुछ इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के साथ-साथ आईएमडी की ओर से पूर्वोत्तर राज्यों में भी अच्छी बारिश के संकते हैं. इनमें नागालैंड, मिजोरम, असम औऱ मणिपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं. विदर्भ और महाराष्ट्र के साथ-साथ गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढे़ं – दिवाली के लिए 3 स्टेप में बुक करें ट्रेन का कंफर्म टिकट, खत्म हो जाएगी टेंशन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.