IPL 2025: 10 साल बाद भुवनेश्वर कुमार की बदली टीम, आईपीएल की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी में हुए शामिल #INA
Bhuvneshwar Kumar RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीदा है. हालांकि भुवी के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइटंस में जबरदस्त वीडिंग वॉर देखने को मिली. ऐसा लग रहा था कि एमआई भुवी को खरीद लेगी, लेकिन आरसीबी ने आखिरी में एंट्री मारी और उन्हें अपने साथ जोड़ा. बता दें कि भुवी 10 साल बाद किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे.
10 साल से SRH का हिस्सा थे भुवी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया था, क्योंकि भुवी 2014 से SRH से जुड़े थे और टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भी थे. ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 की नीलामी में SRH उनपर RTM का इस्तेमाल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. Bhuvneshwar Kumar अब अगले सीजन में विराट कोहली के साथ RCB के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
Stealth with moves like a panther, Bhuvneshwar Kumar is #NowAChallenger. 🥶
Are you ready to witness Poetry in Motion? 😍 #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/VEtsd6P9R9
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल में 176 मैचों में 181 विकेट हासिल किए हैं. भुवी 650 ओवर गेंदबाजी की है और वो सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने आईपीएल इतिहास में 1670 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 2 बार 4 और 2 बार फाइव विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा वो आईपीएल के इतिहास में लगातार दो सीजन पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में भुवी का RCB के लिए प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी के लिए RTM यूज करने को मजबूर हुई दिल्ली, पंजाब और चेन्नई पड़ी नहीं छोड़ रही थीं पीछा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: शार्दुल ठाकुर समेत इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, लिस्ट देख चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.