देश – PM मोदी ने वर्धा में आयोजित 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम प्रदर्शनी में खरीदी भगवान जगन्नाथ की मूर्ति, देखें Video #INA

PM Modi in Wardha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम प्रदर्शनी’ में पहुंचे. जहां से उन्होंने भगवान जगन्नाथ की मूर्ति खरीदी. इस दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से पेमेंट भी किया. पीएम मोदी का मूर्ति खरीदते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी मूर्ति खरीदने के बाद यूपीआई पेमेंट करते नजर आ रहे हैं.

मूर्ति खरीदने के बाद UPI से किया पेमेंट

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्धा में शुक्रवार को विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद ‘पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम प्रदर्शनी’ पहुंचे थे. इस प्रदर्शनी में कारीगरों और शिल्पकारों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कारीगरों से बातचीत भी की. साथ ही एक शिल्पकार से भगवान जगन्नाथ की मूर्ति भी खरीदी. मूर्ति खरीदने के बाद पीएम मोदी ने क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई के जरिए पेमेंट भी किया.

‘पेमेंट मिल गया क्या’

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी शिल्पकार से पूछते हैं कि आपसे मुझे क्या खरीदना चाहिए. इस पर शिल्पकार पीएम मोदी को भगवान जगन्नाथ की कलाकृति खरीदने को कहता है. उसके बाद पीएम मोदी यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं. पेमेंट देने के बाद पीएम मोदी उससे पूछते हैं पेमेंट मिल गया क्या?

पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहे यूजर्स

पीएम मोदी के भगवान जगन्नाथ की मूर्ति खरीदने और डिजिटल पेमेंट करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी के साथ यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. जिसमें वह पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button