Fashion Tips: पुरानी साड़ी से बनाएं स्टाइलिश सलवार-सूट, मिलेगा मॉडर्न लुक #INA

Fashion Tips: लड़कियां और महिलाएं हमेशा साड़ी-सूट में हमेशा खूबसूरत लगती है. समय-समय पर इनका फैशन बदलता रहता है. इनमें कुछ न कुछ लेटेस्ट ट्रेंड आता रहता है. कई बार हम बहुत मन से साड़ी खरीदते हैं, लेकिन वो वार्डरोब में रखी रह जाती है. ऐसे में साड़ी को रखे-रखे खराब करने से अच्छा होगा कि आप इसे रीसाइकिल करके कुछ और बना लें. पुरानी प्रिंटेड साड़ी से आप स्टाइलिश सलवार-सूट बनवा सकती हैं. इसके लिए बस आपको थोड़ा क्रिएटिव सोचना होगा. इससे आपको खूबसूरत और फैंसी लुक मिलेगा. यहां हम आपको लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिनकी मदद से आप पुरानी साड़ी को नए सूट में बदल सकती हैं. 

साड़ी की मदद से ऐसे बनाएं गोटा-पट्टी सूट

Suit (2)

अगर कोई साड़ी आपने बहुत मन से खरीदी लेकिन काफी दिनों से आपने उसको नहीं पहना है तो आप उसकी मदद से फैंसी सूट तैयार करवा सकती हैं. फैंसी डिजाइन के लिए आप आलिया कट और नायरा कट डिजाइन को चुन सकती हैं. कोशिश करें कि इस तरह के सलवार-सूट बनवाने के लिए आप फ्लोरल यानी फूल-पत्तियों वाले डिजाइन की साड़ी को चुनें.

डेली वियर के लिए तैयार करें प्रिंटेड सूट

Suit 3

ऑफिस या फिर डेली वियर के लिए सलवार-सूट का ऑप्शन ढूंढ रही हैं तो कॉटन फैब्रिक की साड़ी से आप सूट को रिक्रिएट करवा सकती हैं. इसके लिए आप प्रिंटेड कॉटन की साड़ी को यूज करें. आप चाहें तो इसके लिए 2 अलग-अलग साड़ियों को चुन सकती हैं. यह न केवल स्किन फ्रेंडली महसूस होगा. इसे सुंदर बनाने के लिए आप नेक लाइन में फैंसी बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2 साड़ियों की मदद से बनाएं सलवार-सूट

Suit 3

अगर आपको कुछ अलग डिजाइन बनवानी है या फिर आप दो साड़ियों में कंफ्यूज हो रही हैं तो आप दो साड़ियों की मदद से सूट तैयार करवा सकती हैं. इसके लिए आपको मिलते-जुलते कलर कंट्रास्ट और सही कॉम्बिनेशन की साड़ी चुनकर प्रिंटेड सलवार-सूट तैयार कर सकती हैं. जॉर्जेट से लेकर सिल्क डिजाइन तक की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं. सूट के कमीज आप किसी भी तरह के फैब्रिक की मदद से बना सकती हैं, लेकिन सलवार के लिए आप कोशिश करें कि कॉटन में ही किसी तरह का सॉफ्ट फैब्रिक चुनें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें : Jewellery Hack: सोने की चेन खुलकर गिरने का रहता है डर तो ऐसे करें लॉक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button