देश – सीएम नीतीश के कार्यक्रम से जाते ही मची लूट, मछलियों पर टूट पड़े लोग; वीडियो वायरल – #INA
बिहार के सहरसा में शुक्रवार को हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाते ही कार्यक्रम में मछलियों की लूट मच गई। दरअसल, सीएम के कार्यक्रम में मत्स्य विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसमें एक बायोफ्लोक लगाकर उसमें पानी भरा गया था। सीएम नीतीश कुमार ने उसमें मछलियां भी डालीं। जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम से रवाना हुए, लोग मछलियों पर टूट पड़े। मछलियां लूटने के चक्कर में लोगों ने बायोफ्लोक ही तोड़ दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में भीड़ बायोफ्लोक को खिंचते हुए नजर आ रही है। वहीं, बच्चे अंदर कूद रहे हैं। लोग मछलियां लूट रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की लूट की वजह से मत्स्य विभाग का हजारों का नुकसान हो गया। जब लोग मछलियां लूट रहे थे, तो वहां सरकारी पदाधिकारी भी मौजूद थे। मगर वे भी उन्हें रोकने में नाकाम रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सहरसा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों की लागत से विभिन्न परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने कोसी नदी पर बनने वाली डेंगरा घाट पर पुल का शिलान्यास किया, तो समाहरणालय स्थित सभागार भवन का उद्घाटन किया। महिषी प्रखंड में बाढ़ नियंत्रण के लिए जिला आपातकालीन सुविधा सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। सहरसा नयाबाजार से एनएच 327 ई वाया नरियार रोड के कार्य का भी लोकार्पण हुआ।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.