देश – कौन हैं डॉ. हरिनी अमरसूर्या? जो बनीं श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री; इस पद पर पहुंचने वाली तीसरी महिला – #INA
हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार को श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। इसके साथ ही वह वर्ष 2000 में सिरीमावो भंडारनायके के बाद इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला नेता बन गई हैं। ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) की 54 वर्षीय नेता अमरसूर्या को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शपथ दिलाई। दिसानायके ने स्वयं सहित चार सदस्यों का मंत्रिमंडल नियुक्त किया है। अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा निवेश मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने का स्थान लिया है, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
एनपीपी सांसदों – विजिता हेराथ और लक्ष्मण निपुर्णाच्ची ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वे संसद भंग होने के बाद कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि संसदीय चुनाव नवंबर के अंत में हो सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद 56 वर्षीय दिसानायके ने रविवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
कौन हैं हरिनी अमरसूर्या?
6 मार्च, 1970 को जन्मी हरिनी अमरसूर्या एनपीपी की सांसद हैं और श्रीलंका की 16वीं प्रधानमंत्री हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह तीसरी महिला हैं। इनसे पहले सिरीमावो भंडारनायके और चंद्रिका कुमारतुंगा पीएम बन चुकी हैं। अमरसूर्या लगभग 25 वर्षों बाद देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। भंडारनायके का तीसरा और अंतिम कार्यकाल नवंबर 1994 से अगस्त 2000 तक था। अमरसूर्या 2020 में एनपीपी के जरिए संसद सदस्य बनीं।
वह पेशे से एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर और एक एक्टिविस्ट रही हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता में समाजशास्त्र में बीए (ऑनर्स), मानव विज्ञान और विकास अध्ययन में स्नातकोत्तर और सामाजिक नृविज्ञान में पीएचडी है। उन्होंने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की है। श्रीलंका संसद की वेबसाइट से पता चलता है कि नौवीं संसद (2020-2024) में वह 269 दिन उपस्थित रहीं और 120 दिन अनुपस्थित रहीं। अमरसूर्या श्रीलंका में प्रधानमंत्री बनने वाले पहले शिक्षाविद हैं।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.