'मैंने प्यार किया' का 'रामू' कैसे बना TMKOC में सबको हंसाने वाला 'जेठालाल?', आज हैं करोड़ों के मालिक #INA

TMKOC Dilip Joshi: टीवी की दुनिया में हर शो के साथ कई नए किरदारों का जन्म होता है. इनमें से कुछ सितारें अपने किरदार की वजह से लोगों के बीच इस कदर मशहूर हो जाते हैं कि लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से ही जानने लगते हैं. दर्शक सीरियल को इतना अपना लेते हैं कि वह जिंदगी भर एक्टर्स को उनके किरदार के नाम से ही जानते हैं और उनका असली नाम भूला देते हैं. इन्हीं में से एक नाम है टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल का. जेठालाल का असली नाम शायद ही किसी को पता होगा, क्योंकि फैंस उन्हें जेठालाल के नाम से ही जानते हैं. 

16 साल से हैं TMKOC का हिस्सा

तो बता दें कि जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है. दिलीप जोशी घर-घर में फेमस हैं. वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेठालाल का किरदार निभाते हैं. करीब 16 साल से दिलीप जोशी इस शो का हिस्सा हैं. हाल में खबर आई थीं कि दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का झगड़ा हो गया था. रिपोर्ट में कहा गया कि दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया था. दोनों में जमकर बहसबाजी हुई थी. हालांकि बाद में दिलीप जोशी ने असित मोदी के साथ झगड़े की खबरों को झूठा बताया था.

50 रुपये दिहाड़ी पर करते थे काम

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने किरदार से जान डाल देने वाले जेठालाल गड़ा के ह्यूमर और कॉमेडी का अंदाज दर्शकों का दिल जीत लेता है. लेकिन आपको बता दें कि आज दिलीप जोशी जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी कम उम्र से ही मेहनत शुरू कर दी थी. उन्होंने 12 साल की उम्र में अलग-अलग तरह के नाटक में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने कई सालों तक एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया और इस काम के लिए दिलीप जोशी को केवल 50 रुपये ही मिलते थे.

‘मैंने प्यार किया’ से की करियर की शुरुआत

इसके बाद दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से किया था, इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के नौकर रामू का किरदार निभाया था. फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा सा था. ये फिल्म तो हिट रही, लेकिन दिलीप की ओर किसी का ध्यान नहीं गया.इस फिल्म के बाद उन्होंने करीब 14  फिल्मों में काम किया है, जिनमें, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘वन 2 का 4’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘व्हाट्स योर राशि’ और ‘मोर’ शामिल हैं.

आज है करोड़ों की संपत्ति

फिल्मों के अलावा दिलीप जोशी कई टीवी सीरियल्स में भी नज़र आए लेकिन उन्हें कहीं से भी वह सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी. ये सफलता उन्हें साल 2008 में मिली, जब उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने का ऑफर मिला और आज नतीजा आपके सामने है. जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की अनुमानित संपत्ति 4243 करोड़ रुपये है. वह कथित तौर पर शो के प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये कमाते हैं.

ये भी पढ़ें- एआर रहमान ही नहीं बल्कि, इन सितारों ने भी बुढ़ापे में तोड़ दी अपनी सालों पुरानी शादी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button