देश – एक और सपा नेता पर ED का शिकंजा, पूर्व विधायक आरिफ अनवर की आठ करोड़ की सम्पत्ति जब्त – #INA
एक और समाजवादी पार्टी के नेता पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने बलरामपुर जिले के उतरौला से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनकी पत्नी की आठ करोड़ 24 लाख रुपये की चल-अचल सम्पत्ति मंगलवार को जब्त कर ली गई। यह सम्पत्तियां लखनऊ के अलावा बलरामपुर और गोण्डा में है। बलरामपुर पुलिस ने पूर्व विधायक पर गैंगस्टर एक्ट के अलावा जमीन पर कब्जा करने, फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश रचने के कई मुकदमे दर्ज किए थे। ईडी ने बलरामपुर के एसपी के पत्र पर अप्रैल में आरिफ अनवर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस भी दर्ज किया था।
बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाने के अहिरौली गांव के निवासी आरिफ अनवर के खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज हैं। वह वर्ष 2007 से 2012 तक सादुल्लाहनगर विधानसभा सीट से सपा के विधायक रहे थे। पिछले साल तत्कालीन एसपी केशव कुमार ने इनकी संपत्ति की जांच करने की संस्तुति की थी। इसके बाद ही ईडी ने कार्रवाई शुरू की थी। ईडी ने आरिफ अनवर से आठ अगस्त को लखनऊ स्थित मुख्यालय में आठ घंटे तक पूछताछ की थी।
21 अचल सम्पत्ति जब्त कर ली ईडी ने
ईडी ने कार्रवाई के तहत अनवर व उनकी पत्नी के नाम फ्लैट, कृषि और व्यवसायिक भूमि समेत 21 अचल सम्पत्तियां जब्त की है। अनवर व उनकी पत्नी के खिलाफ यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की है। ईडी ने आरिफ अनवर हाशमी, उनके भाइयों व सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। ये लोग गैंगस्टर के रूप में भी सूचीबद्ध है। आरोप हैं कि ये संपत्तियां आरिफ अनवर व उनकी पत्नी की आय से अधिक मिली है। इससे साफ है कि इन्हें गलत तरीके से अर्जित किया गया है।
1984 से जमीन कब्जा करने का आरोप
ईडी के मुताबिक जांच में पता चला कि आरिफ अनवर वर्ष 1984 से अवैध अतिक्रमण और जमीन पर कब्जा करने जैसे अपराध में शामिल रहा है। सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर उसने कई जमीनें अपने नाम करवा रखी है। साथ ही उसने गलत तरीक से भूमि की प्रकृति को भी बदला दिया है। ईडी ने जांच में लिखा है कि उसने जमीनों पर कब्जा कर स्कूल बनाकर खूब कमाई की है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.