देश – कौन हैं भाजपा नेता जिनके 'आशिकी वाले वीडियो' वायरल, उर्मिला संग रिश्ते की खूब चर्चा – #INA
हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा सीट से एक बार विधायक रहे भाजपा नेता सुरेश राठौर इन दिनों एक विवाद में घिर गए हैं। यूपी के सहारनपुर की रहने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर खुद को उनकी दूसरी पत्नी बता रही है। वहीं नेता जी ने सनावर पर ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख की रकम मांगने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक का आरोप है कि वे 16 लाख की रकम अदा भी कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद अभिनेत्री उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही है। इस बीच उर्मिला कई ऐसे वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रही है जिसमें पूर्व विधायक उसके साथ नाचते-गाते दिख रहे हैं। उर्मिला ने पहले भी ऐसे कई वीडियो शेयर किए थे।
पूर्व विधायक की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ ब्लैकमेल समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक की पत्नी होने का दावा करने वाली सहारनपुर यूपी की रहने वाली अभिनेत्री के कई वीडियो वायरल हो रहे थे। कुछ दिन पूर्व भी एक वीडियो वायरल हुआ था, उस वीडियो में अभिनेत्री ई रिक्शा में सवार है। ई रिक्शा में सवार अभिनेत्री पूर्व विधायक से अपने संबंधों से जुड़ी जानकारी को लेकर वीडियो बना रही है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही पूर्व विधायक सुरेश राठौर हरकत में आए। क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी पूर्व विधायक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे एक बार ज्वालापुर विस सीट से विधायक रहे हैं। तीन बार अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के दो बार उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रह चुके हैं। बताया कि उनसे मिलने आमजन अपनी समस्याओं को लेकर आते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि दो साल पूर्व उनकी मुलाकात शिव कुमार निवासी बेहड़ा संदल सिंह सहारनपुर के साथ अभिनेत्री उर्मिला सनावर निवासी गोविंद नगर सहारनपुर से हुई थी। आरोप है कि बहादराबाद कैंप कार्यालय में मुलाकात के दौरान अभिनेत्री ने अपने पति मुकेश शर्मा निवासी सहारनपुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मदद मांगी थी। तब महिला ने जानकारी दी थी कि उसका पति से तलाक का वाद चल रहा है। आरोप है कि मौजूदा समय में उसे जानकारी हुई कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर उनके फर्जी हस्ताक्षर करते हुए उनका इस्तेमाल कर रही है।
जब उससे संपर्क किया गया तो उसने 25 लाख की रकम मांगी और रकम न देने पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी। पूर्व विधायक का आरोप है कि साख बचाने के लिए उसने सात लाख रुपये ऑनलाइन और नौ लाख नगद अदा भी कर दिए, लेकिन उसके बाद भी वह सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब की जा रही है। पूर्व विधायक ने बताया कि उनके सामने आत्महत्या जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पूर्व विधायक की शिकायत पर अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक भाजपा कार्यकर्ता ने भी दर्ज कराया था दुष्कर्म का मुकदमा
पूर्व विधायक का विवाद से पुराना नाता रहा है। एक महिला भाजपा कार्यकर्ता ने भी भाजपा नेता पर उस वक्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था कि जब वे विधायक हुआ करते थे। उससे पहले ही पूर्व विधायक ने तब कोतवाली ज्वालापुर में महिला, उसके पति समेत कई लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। तब उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। उसके बाद महिला ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पूर्व विधायक को लेकर खड़े हो रहे कई सवाल
पूर्व विधायक जिस महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप जड़ रहे हैं उस महिला के साथ उनकी वीडियो की भरमार है। महिला के फेसबुक अकाउंट पर पूर्व विधायक के साथ एक, दो नहीं बल्कि कई वीडियो अपलोड हैं। लंबे समय से महिला ने यह वीडियो अपलोड किए हुए हैं। यह वीडियो जब वायरल हुए थे तब पूर्व विधायक ने इन सब वीडियो को एक फिल्म का हिस्सा बताया था। पर महिला ने अपने अकाउंट पर पूर्व विधायक का नाम अपने नाम के पीछे लिखा हुआ है, इसका जवाब पूर्व विधायक नहीं दे सके थे। साफ था कि सभी वीडियो पूर्व विधायक की रजामंदी से बन रहे हैं। सवाल है कि अगर महिला ब्लैकमेल कर रही थी तो इस तरह के वीडियो उसके साथ क्यों बनाए। इतने समय पूर्व ही वीडियो अपलोड कर दिए गए थे तब मुदकमा क्यों नहीं लिखवाया गया। महिला हर वीडियो में पूर्व विधायक को अपनी पति कहकर संबोधित कर रही है। आखिर लंबे समय बाद पूर्व विधायक की नींद क्यों टूटी। कई सवाल मुकदमे के बाद खड़े हो रहे हैं, जो जांच में सामने आएंगे।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.