देश – पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द, भारी बारिश के चलते फैसला; नई मेट्रो लाइन का करना था उद्धाटन – #INA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा रद्द कर दिया गया है। यह फैसला यहां पर हो रही भारी बरसात के चलते लिया गया है। पीएम मोदी पुणे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे। वह यहां पर सिविल कोर्ट से स्वरगेट के बीच शुरू होने जा रही नई मेट्रो लाइन का उद्धाटन करने वाले थे। इसके बाद प्रधानमंत्री इसी मेट्रो से स्वरगेट तक की यात्रा भी करते। फिर वहां से पीएम मोदी के एसपी कॉलेज जाने का कार्यक्रम था, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते पीएम मोदी आज वहां नहीं जाएंगे।

गौरतलब है कि बुधवार से ही पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का कहर है। यहां पर 130 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी यहां पर बारिश की चेतावनी दी है। इसके चलते पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर भी असर पड़ा था। पुणे के डीएम सुहास दिवसे ने गुरुवार को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button