Amitabh Bachchan को रात के अंधेरे में लगे बिजली के झटके, फिर भी हिम्मत नहीं हारे बिग बी और… #INA

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. आखिरी बार बिग बी को फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा के रोल में देखा गया था. उन्होंने जिस तरह से फिल्म में स्टंट किए, इससे ये साबित हो गया कि एज इस जस्ट अ नंबर. इन दिनों बिग बी  ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 16) होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान वो अपने जिंदगी से जुड़े कई किस्से सुनाते रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके पूरे शरीर पर बिजली के झटके लग रहे थे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा… 

 शूटिंग देखने पहुंचे 60 हजार लोग

अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ से जुड़ा एक मेजदार किस्सा सुनाया. केबीसी के मंच पर मध्य प्रदेश से आए कंटेस्टेंट स्वप्न चतुर्वेदी ने बिग बी की फिल्म ‘याराना’ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो ये उनकी फेवरेट फिल्म है, जिसे वो बार-बार देख सकते हैं. ऐसे में बिग बी नेफिल्म के गाने ‘सारा जमाना’ की शूटिंग का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा- ‘ये गाना कोलकाता में नए खुले नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में दिन में शूट किया जाना था, लेकिन वहां लोगों को पता चला और करीब 50-60 हजार लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसके बाद हालात इतने बिगड़ गए थे कि हमें शूटिंग बंद करनी पड़ी थी’ 

बिग बी को लगे बिजली के झटके

बिग बी ने आगे बताया कि उन्हें शूटिंग बंद कर मुंबई वापस लौटना पड़ा था. फिर कुछ दिन बाद टीम फिर से कोलकाता गई और रात के अंधेरे में गाने को शूट किया था. एक्टर  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcchan Yaarana Song Shooting)ने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने इस गाने के लिए जो  बिजली वाला जैकेट पहना था, उसमें उनको करेंट लगा था. उन्होंने कहा- ‘मेरी पूरी बॉडी पर लाइट लगी थीं. इनसे जुड़ा तार मेरे पैर से निकलकर मेन स्विचबोर्ड में लगा था. जब भी बिजली उसमें आती तो मैं नाचने लगते था, क्योंकि मुझे झटके लग रहे होते थे.

ये भी पढ़ें- KBC 16 के पहले करोड़पति बने 22 साल के चंद्र प्रकाश, लेकिन 7 करोड़ी इस सवाल का जवाब देने से चूके; क्या आप जानते हैं?



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button