देश – वाह DRDO! कमाल कर दिया, सैनिकों के लिए बनाया ऐसा अभेद ‘कवच’, छू भी नहीं पा पाएंगी दुश्मनों की गोलियां #INA
DRDO Bullet Proof Jackets: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (DRDO) ने कमाल कर दिया है. उसने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली के रिसर्चर्स के साथ मिलकर भारतीय सैनिकों की सुरक्षा के लिए शानदार बुलेट प्रूफ जैकेट को बनाया है, जिसे ‘अभेद’ (ABHED) नाम दिया गया है. यहां ABHED की फुलफॉर्म एडवांस्ड बैलिस्टिक फॉर हाई एनर्जी डिफीट है. इस जैकेट को पहनने के बाद सैनिकों को दुश्मनों की गोलियां छू भी नहीं पाएंगी! उनकी रक्षा 360° डायरेक्शन में किसी भी दिशा से हुए हमले से हो सकेगी. बता दें कि डीआरडीओ का मुख्यालय (DRDO ka mukhyalay kahan hai) नई दिल्ली में हैं.
ये भी पढ़ें: Dhruv Helicopter… भारत की शान, जिसका लोहा मान चुके हैं 35 देश! भारतीय सेना ने लद्दाख में दिखाई ताकत
सैनिकों के लिए वरदान से कम नहीं
डीआरडीओ और आईआईडी दिल्ली के द्वारा बनाई गई ये जैकेट भारतीय सैनिकों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी, क्योंकि जम्मू-कश्मीर जैसे सीमावर्ती इलाकों में आए दिन आतंकवादियों की गोलियों से सैनिकों के मारे जाने की खबरें आती हैं. ऐसे में जब इस Bullet Proof Vest को सैनिक पहनेंगे तो आतंकियों की फायरिंग से भारतीय सैनिकों की जान की रक्षा हो पाएगी. आईआईटी दिल्ली की मदद से डीआरडीओ ने बनाई ये बुलेट प्रूफ जैकेट सैनिकों के लिए किसी अभेद कवच से कम नहीं है.
A project through DRDO Industry Academia Center of Excellence (DIACoE) @iitdelhi has brought out Light Weight Bullet Proof Jackets named ABHED (Advanced Ballistics for High Energy Defeat) pic.twitter.com/GZO3ZMwBGh
— DRDO (@DRDO_India) September 25, 2024
ये भी पढ़ें: AK47 का बाप है कलाश्निकोव की ये नई Gun, महज 1 मिनट में ही कर देगी पूरा इलाका साफ, दागती है इतनी गोलियां!
ABHED Bullet Proof Jacket की खूबियां
भारतीय सेना को हर तरह से मजबूती देने की दिशा में डीआरडीओ का योगदान हमेशा से ही सराहनीय रहा है. डीआरडीओ आज मिसाइल, टैंक और फाइटर जेट्स से लेकर हर तरह के रक्षा उपकरण बना रहा है. ये डीआरडीओ की मेहनत का ही नतीजा है कि देश डिफेंस सेक्टर में आत्म निर्भर होने की दिशा में बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब डीआरडीओ ने अभेद बुलेट फ्रूफ जैकेट को बनाया. आईआईटी दिल्ली की मदद से बनाई ये जैकेट डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया (DIA-CoE) में डेवलप किया गया है.
ये भी पढ़ें: Hezbollah ने लिया पेजर अटैक का बदला? Israel पर दागी कादर-1 मिसाइल, जानिए कितना घातक है ये हथियार
अब आइए इस जैकेट के खूबियों को जान लेते हैं.
- पहले से मौजूद बुलेट प्रूफ जैकेटों से ‘अभेद’ बुलेट प्रूफ जैकेट का वजन हल्का है, जिससे यह सैनिकों के पहनने के लिए आरामदायक है.
- इन बुलेट प्रूफ जैकेटों को पॉलिमर और स्वदेशी बोरॉन कार्बाइ़ड सिरेमिक मैटेरियल से बनाया गया है. इसको पूरी तरह से सैनिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
- जैकेट के लिए कवच प्लेट प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक रिसर्च एंड डेवलपमेंट परीक्षणों में सफल रही हैं और हाई रिस्क लेवल के हर स्तर पर खरी उतरी हैं.
- अभेद बुलेट प्रूफ जैकेट का वजन 8.2 किलोग्राम से लेकर 9.5 किलोग्राम तक बताया जा रहा है. ये जैकेट सैनिकों को 360 डायरेक्शन में सुरक्षा प्रदान करती हैं.
ये भी पढ़ें: क्या होता है Acid Condom, इजरायली खुफिया एजेंसी ने इस ऑपरेशन में किया था इस्तेमाल, लेकिन मुंह की खानी पड़ी!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.