इन राज्यों के कुछ हिस्सों में अगले 6 महीने के बढ़ाई गई AFSPA, जानें क्या है वजह #INA
AFSPA: केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को अगले छह महीनों के लिए बढ़ा दिया है. केंद्र ने ये फैसला दोनों राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के बाद लिया है. जानकारी के मुताबिक, अफस्पा को नागालैंड के 8 जिलों और अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों और कई अन्य क्षेत्रों में अतिरिक्त छह महीने के लिए बढ़ाया है.
गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमें कहा गया है कि, केंद्र सरकार ने सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (1958 का 28) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पांच अन्य जिलों समेत कुल आठ जिलों और 21 पुलिस स्टेशनों तक बढ़ाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी सरकार ने टोल टैक्स को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या पड़ेगा असर
बता दें कि 1 अप्रैल, 2024 से छह महीने की अवधि के लिए नागालैंड के जिलों को ‘अशांत क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह घोषणा की गई कि केंद्र सरकार ने सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 की धारा 3 के तहत इन क्षेत्रों को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है.
केंद्र ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
गृह मंत्रालय ने कहा कि नागालैंड में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई. अधिसूचना में कहा गया कि समीक्षा के बाद 1 अक्टूबर, 2024 से अगले छह महीने की अवधि के लिए सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 की धारा 3 के तहत जिलों और पुलिस स्टेशन क्षेत्रों को फिर से ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया गया है, जब तक कि इसे पहले वापस नहीं लिया जाता.
ये भी पढ़ें: वाह DRDO! कमाल कर दिया, सैनिकों के लिए बनाया ऐसा अभेद ‘कवच’, छू भी नहीं पा पाएंगी दुश्मनों की गोलियां
इन जिलों में लागू की गई अफस्पा
नागालैंड के जिन जिलों में फिर से AFSPA फिर से लागू किया गया उनमें दीमापुर, न्यूलैंड, चुमौकेदिमा, मोन, किफिरे, नोकलाक, फेक और पेरेन शामिल हैं. नागालैंड में कोहिमा जिले के खुजामा, कोहिमा उत्तर, कोहिमा दक्षिण, जुब्ज़ा और केज़ोचा पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र हैं. वहीं मोकोकचुंग जिले में मंगकोलेम्बा, मोकोकचुंग-I, लोंगथो, तुली, लोंगकेम और अनाकी ‘सी’ पुलिस स्टेशन आता है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया 3 ‘परम रुद्र सुपर कंप्यूटर’ का उद्घाटन, जानें क्या हैं इसकी खासियत
इसके साथ ही लोंगलेंग जिले के यांगलोक पुलिस स्टेशन को भी ‘अशांत’ घोषित किया गया है. इसके अलावा, वोखा जिले में भंडारी, चंपांग और रालन पुलिस स्टेशन, नागालैंड के जुन्हेबोटो जिले के घटाशी, पुघोबोटो, सताखा, सुरुहुतो, जुन्हेबोटो और अघुनातो पुलिस स्टेशनों को भी AFSPA के तहत ‘अशांत’ घोषित किया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.