IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 2 युवा खिलाड़ियों पर टीमें लगा सकती हैं बड़ा दांव #INA
IPL 2025 Mega Auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें कई युवा भी होंगे जो आगे जाकर अपनी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर टीमें बड़ा दांव लगा सकती है, जिसमें भारतीय युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ी जो अबतक अपने देश के नेशनल टीम में नहीं खेलते वो भी मालामाल हो सकते हैं. दरअसल उनके प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी टीमें उनपर मोटी रकम खर्च कर सकती हैं. इसी बीच आपको 2 ऐसे भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है. ये दो युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज और आकीब खान हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन की अभी तारीख सामने नहीं आई है.
अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj)
दरअसल इंडिया ए ने इंडिया सी 132 रनों से हराकर दिलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम किया. अंशुल इंडिया सी की ओर से खेले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अंशुल ने 3 मैचों में 16 विकेट हासिल किए. उन्हें पिछले पिछले ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था और उनका रिलीज किए जाना तय है. ऐसे में उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है.
आकीब खान (Aaqib Khan)
आकीब खान इंडिया ए की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2024 के 2 मैचों में 8 विकेट झटके. आकीब अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं कर पाए हैं. लेकिन इस बार मौका मिल सकता है. आकीब तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने इस बार अपनी रफ्तार से खुद को साबित कर दिया है. आकीब फर्स्ट क्लास में 37 विकेट ले चुके हैं. वहीं लिस्ट ए में 14 विकेट झटके हैं. वे घरेलू टी20 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Kamindu Mendis: कामेंदु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रिकी पोटिंग के हेड कोच बनते ही पंजाब किंग्स में बड़ा बदलाव, इन 2 दिग्गजों को किया बाहर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.