देश – Todays News: हरियाणा के हिसार में प्रचार के लिए पहुंचेंगे PM Modi, UN महासभा को संबोधित करेंगे जयशंकर, जानें बड़ी खबरें #INA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के हिसार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी 28 सितंबर को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में दो रैलियां करेंगी। यह रैली बिलावर-कठुआ और बिशनाह-जम्मू में होने वाली है। हिमाचल प्रदेश में चल रहे अवैध  मस्जिद निर्माण को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन की घोषणा की गई है। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी झारखंड दौरे पर रहने वाले हैं। वे पलामू में पार्टी की परिवर्तन यात्रा में होंगे। यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर रहने वाले हैं। यहां पर वे 28 सितंबर को यूएन महासभा के 79वें सत्र को संबोधित करेंगे. 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आदिगाम इलाके में 2 से 3 आतंकियों के यहां पर ​छिपे होने की आशंका है। आदिगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग चल   रही है। 

बिहार के 13 जिलों में बाढ़ का खतरा 

मौसम विभाग ने बिहार के 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। कई राज्योंं में भारी बारिश की आशंका होने के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश संभावना बनी हुई है। 

राजस्थान सरकार खिलाफ धरना देंगे अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि सरकार की इस हठधर्मिता के विरोध एवं गांधी वाटिका म्यूजियम को आम जनता के लिए शुरू करने को लेकर मैं और तमाम गांधीवादी 28 सितंबर यानी आज सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 5 पर गांधी वाटिका म्यूजियम पर सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक धरना देने वाले हैं। 

उज्बेकिस्तान-भारत व्यापार मंच को वित्त मंत्री ने किया संबोधित

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने समरकंद में भारत और उज्बेकिस्तान के बीच नई द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ उज्बेकिस्तान-भारत व्यापार मंच को संबोधित किया. उन्होंने दोनों देशों के उद्योग सदस्यों के बीच सार्थक बातचीत और सहयोग आगे बढ़ाया। 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button