ब्रेस्ट इम्प्लांट के लिए उर्फी जावेद के इस हिस्से से निकाला जाएगा मांस, जानें क्या होगी प्रक्रिया #INA

Breast implant: उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हर दिन वो किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी वो अपनी अनोखी ड्रेस के लिए चर्चा में आ जाती हैं तो कभी किसी फोटो को शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं. एक बार फिर वो सुर्खियों में छाई हुई हैं. उर्फी ब्रेस्ट इम्प्लांट (Breast implant) कराने का सोच रही हैं. उनकी सर्जरी को लेकर हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करवा कर महिलाएं अपने ब्रेस्ट के साइज को इनहैंस करवाती हैं.  ब्रेस्ट इम्प्लांट के लिए उर्फी जावेद के इस हिस्से से मांस निकाला जाएगा. इसका प्रोसेस क्या रहेगा है? इसे कराने में उर्फी जावेद को कितने रुपये (breast implant expenditure) खर्च करने होंगे, आइए जानते हैं. 

ब्रेस्ट इम्प्लांट क्यों करवाती हैं महिलाएं?

अक्सर महिलाएं अपने ब्रेस्ट का आकार बड़ा करने के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाती हैं. इसके अलावा जो महिला स्तन कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं. और उन्हें वापस से ब्रेस्ट की वही साइज सही चाहिए तो वह यह सर्जरी करवा सकती हैं. वजन कम होने या उम्र बढ़ने के बाद ब्रेस्ट का आकार बदलता है ऐसे में वो इसे अच्छा दिखाने के लिए भी सर्जरी का सहारा लेती हैं. 

जानिए क्या होता है ब्रेस्ट इंप्लांट?

ब्रेस्ट इम्प्लांट की प्रक्रिया एक तरह से कृत्रिम उपकरण (प्रोस्थेसिस) होती है, जिन्हें शल्य चिकित्सा करके आपके स्तनों में डाला जाता है. आम भाषा में समझा जाए तो ब्रेस्ट इम्प्लांट सिलिकॉन के खोल होते हैं जो सिलिकॉन जेल या सलाइन (बांझ नमकीन पानी) से भरे होते हैं. यह एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है. इसकी मदद से  ब्रेस्ट का आकार बड़ा जाता है. इसके लिए सिलिकॉन जेली का प्रयोग किया जाता है. ब्रेस्ट के कांख की तरफ से चीरा लगाकर इसमें सिलिकॉन जेली इंप्लांट की जाती है.

कितना आता है खर्चा

भारत में ब्रेस्ट इम्प्लांट  में करीब ₹60000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक का खर्चा आता है. ये कई सारी सिटिंग में पूरा होत है. महिलाओं के शरीर और जरूरत के हिसाब से उनकी बॉडी में सिलिकॉन जेली का इंप्लांटेशन किया जाता है. ये 150 एमएल से लेकर 450 एमएल तक हो सकती है.  हर सिटिंग में थोड़ी-थोड़ी सिलिकॉन जेली ब्रेस्ट में इंप्लांट की जाती है. 

क्या है ब्रेस्ट इम्प्लांट में जोखिम? 

चिकित्सकों के अनुसार वैसे तो ये प्रक्रिया बेहद सेफ होती है. कभी संक्रमण, सूजन या ब्लीडिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं.  इसके अलावा शुरुआती स्टेज में ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है.  ब्रेस्ट मोटे या फिर उनके आकार में बदलाव जैसी परेशानी हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें : ब्रह्मचर्य नियम! एक महीने तक शारीरिक संबंध न बनाने से होते हैरान करने वाले फायदे


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button