देश – Kashmir: कश्मीर में सेना-पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार सैनिक-एक पुलिस अधिकारी घायल #INA
कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में चार सैनिक और एसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं. सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर कुलगाम के अरिगाम में संयुक्त अभियान शुरू किया है.
कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया कि ऑपरेशन जारी है. चार सैनिक और एक पुलिस जवान घायल हो गए हैं. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है. घायलों की पहचान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुमताज अली भट्टी, सिपाही मोहन शर्मा, सिपाही योगिंदर, सिपाही सोहन कुमार और सिपाही मोहम्मद इसरान के रूप में हुई है.
OP ARIGAM, #Kulgam
Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice today at Arigam, #Kulgam. During search terrorists fired indiscriminately and a firefight has ensued.
Operation is in progress.#Kashmir@adgpi… pic.twitter.com/Zlh585owhF
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) September 28, 2024
श्रीनगर के चिनार कोर ने बताया कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के अनुसार, कुलगाम के अरिगाम में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया है. आतंकवादी अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे हैं. करीब दो आतंकवादी फंसे हुए हैं.
किश्तवाड़ में भी हुआ था हमला
हाल के दिनों में आंतकियों ने डोडा, कठुआ, राजौरी, पुंछ और रियासी के पहाड़ी जिलों पिछले तीन से चार माह के दौरान कई बड़े हमला किए. इससे पहले, किश्तवाड़ से 45 किलोमीटर दूर छत्रू इलाके में भी मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की मौत हो गई थी. वहीं, दो सैनिक गंभीर रूप से घायल गए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट के माध्यम से उधमपुर के कमान अस्पताल में पहुंचाया गया. छात्रू अस्पताल के इंचार्ज डॉ. अशरफ गिरी ने बताया कि दो जवानों के पार्थिव देह को उनकी बटालियन में भेजे गए हैं. किश्तवाड़ में मुठभेड़ शुरू होने के बाद से डोडा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था.
नौशेरा में सेना ने दो आतंकियों को मारा
इससे पहले, नौ सितंबर को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. आठ सितंबर को देर रात उन्होंने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुठभेड़ की जानकारी दी थी. एक्स पर सेना ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में आतंकी मुठभेड़ की यह दूसरी बड़ी घटना है. सेना ने इससे पहले दो सितंबर को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया था. हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.