वाह रे वाह बिहार! DM के नाम पर अधिकारियों से ही साइबर अपराधियों ने की पैसों की वसूली #INA

Cyber Crime In Bihar: इन दिनों देशभर में साइबर क्राइम की संख्या बढ़ती जा रही है. डिजिटल हाउस अरेस्ट से लेकर कई तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बिहार में भी अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं.  फिर से एक ऑनलाइन क्राइम का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने आम लोगों को नहीं बल्कि अधिकारियों को अपना निशाना बनाया है.

डीएम के नाम पर ऑनलाइन स्कैम

दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स ने जमुई की डीएम अभिलाषा शर्मा की तस्वीर से एक फर्जी व्हाटसएप बनाया और फिर जिले के अधिकारियों के पास मैसेज कर-करके पैसों की डिमांड करने लगा. अधिकारियों के साथ ही डीएम के रिश्तेदारों, दोस्तों से भी पैसों की मांग की गई. डीएम को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत जांच का निर्देश दे दिया.

यह भी पढ़ें- RJD Leader Sunil Singh: लालू यादव के साले की जल्द होगी गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट जारी

अधिकारियों को बनाया ठगी का शिकार

मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ नाम के एक शख्स ने फेक मोबाइल नंबर +998972395458  से डीएम की फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर फेक अकाउंट बना लिया और फिर जिलेभर के अधिकारियों से पैसों की डिमांड करने लगा. वहीं, जब जिला प्रशासन तक यह बात पुहंची तो उन्होंने जांच के आदेश जारी कर दिए. 

व्हाट्सएप के जरिए पैसों की डिमांड

 जांच में सामने आया कि किसी ने डीएम के नाम का फेक आईडी बना लिया है और डीएम की प्रोफाइल फोटो लगाकर बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 606018210007440 में पैसे भेजने के लिए कहा गया. प्रफिलहाल इस मामले के संबंध में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही डीएम ने भी लोगों से यह अपील की है कि अगर कोई भी ऐसा मैसेज व्हाट्सएप पर आता है तो तुरंत साइबर थाना में इसकी सूचना दें. साथ ही लोगों से ऑनलाइन फ्राड को लेकर सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Flood: बाढ़ की चपेट में बिहार के 13 जिले, कोसी और गंडक का तांडव जारी

बिहार में बढ़ते जा रहे हैं साइबर क्राइम के मामले

बिहार में साइबर क्राइम की बात करें तो पिछले चार सालों में इसकी संख्या बढ़ी है. अब तक साइबर क्राइम के कुल प्रदेश में 70 हजार 166 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है. बीते दिन प्रदेश के गया जिले से साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने तीन बदमाशों को ऑनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तार किया. ये अपराधी बिहार में बैठकर अन्य राज्यों के लोगों को भी अपना निशाना बनाते थे. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button