देश – दिल्ली में कहां कटता है सबसे ज्यादा चालान, ट्रैफिक पुलिस ने बताया; आंकड़े भी जारी – #INA

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कुछ दिनों से काफी मुस्तैद नजर आ रही है। ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल 15 सितंबर तक 87 हजार और 3 लाख से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों का चालान मौके पर किया जाता है, जबकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस कैमरों के माध्यम से ऑनलाइन तैयार करके भेजी जाती है। आइए जानते हैं कि आखिर दिल्ली में कहां सबसे ज्यादा चालान किया जाता है।

पिछले साल कितने हुए चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल सितंबर तक कुल 87,430 चालान दर्ज किए गए हैं। इससे पहले के सालों में चालान कि संख्या काफी काम थी। साल 2023 में 66,774 चालान और साल 2022 में 67, 462 चालान दर्ज किए गए थे। ऐसे में इस साल सितंबर तक के आंकड़े पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं।

कहां हुए सबसे ज्यादा चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा चालान नई दिल्ली जिले में हुए हैं। इस साल 15 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, 17, 741 वाहनों के चालान नई दिल्ली जिले में किए गए हैं। इस मामले में दक्षिणी दिल्ली दूसरे और पश्चिमी दिल्ली तीसे स्थान पर है। दोनों जिलों में क्रमश: 11,211 और 10,109 चालान किए गए हैं। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 8,719, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में 6,790 चालान दर्ज किए गए हैं। दोनों क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर रहे।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस साल 15 सितंबर तक आए आंकड़ों के अनुसार, 3,12,541 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। पिछले साल यह आंकड़ा 5,90,227 और 2022 में यह 10,11,018 था। नोटिस के मामले दिल्ली का पश्चिमी जिला सबसे आगे है। यहां 59,762 नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं इस मामले में दक्षिण भी आसपास ही है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने 55,562 लोगों के नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम जिले में 51, 446 और उत्तर में 44, 750 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button