देश – चुनाव से पहले सरकार का बड़ा फैसला, गायों को दिया इतना बड़ा दर्जा #INA
महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेल दिया है. उन्होंने देशी गायों को राज्य माता का दर्जा दे दिया है. देशी गायों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंनो सोमवार को यह फैसला लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया.
यह भी पढ़ें- दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के ऐलान पर PM Modi ने मिथुन चक्रवर्ती को दी बधाई, बोले-आप बहुमुखी प्रतिभा के लिए पीढ़ियों से सराहे गए
महाराष्ट्र सीएम ने किया यह फैसला
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. कैबिनेट बैठक में गौशालाओं में गायों के पालन-पोषण के लिए रोजाना 50 रुपये की सब्सिडी योजना शुरू करने का भी फैसला किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम एकनाथ शिंदे ने आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि देशी गायों के पालन-पोषण के लिए रोजाना 50 रुपये की सब्सिडी लागू की जाएगी. सरकार के इस फैसले का उद्देश्य संघर्षरत गौशालाओं का समर्थन करना है.
यह भी पढ़ें- PM Kisan yojna: लो आ गई सटीक खबर, सिर्फ पांच दिन बाद किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी 18वीं किस्त, इतने किसानों को मिलेगा लाभ
गायें किसानों के लिए वरदान हैं
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने गौशालाओं में देशी गायों के पालन-पोषण के लिए मदद का ऐलान किया है. फडणवीस ने कहा कि देशी गायें हमारे किसानों के लिए एक वरदान हैं इसलिए हमने उन्हें राज्यमाता का दर्जा दिया है.
यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी पाना अब हुआ आसान, करियर पोर्टल पर जारी होगी वैकेंसी, आसानी से कर सकेंगे अप्लाई
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.