Manu Bhaker: इस अभिनेत्री को अपनी बायोपिक में देखना चाहती हैं मनु भाकर #INA
Manu Bhaker biopic: पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा किसी भारतीय एथलिट ने अपने प्रदर्शन से देश दुनिया में सुर्खियां बटोरी तो वो मनु भाकर. भाकर 10 मीटर शूटिंग में देश को 2 मेडल दिलाए थे. मनु ने 2 ब्रांज मेडल जीते थे. इस प्रदर्शन के बाद भाकर की लोकप्रियता सातवें आसमान में है. उन्हें देशभर से इनवाइट किया जा रहा है और सम्मानित किया जा रहा है. भाकर भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और खुद से जुड़ी खबरें शेयर करती हैं.
ब्रांड वैल्यू बढ़ी
पेरिस ओलंपिक के बाद मनु भाकर की ब्रैंड वैल्यू में लगभग 8 गुणा इजाफा है. लगभग 40 कंपनिया उन्हें अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाने की कोशिश में हैं. इस तरह वे विज्ञापन जगत में छा गई हैं. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री की नजर भी उनपर है और माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी बायोपिक आ सकती है.
सुझाया इस अभिनेत्री का नाम
मनु भाकर ने खुद ही उस अभिनेत्री का नाम बताया है जो उन्हें उनकी बायोपिक में उनका रोल करने के लिए परफेक्ट लगती है. भाकर ने युवा अभिनेत्री अनन्या पांडे को अपने रोल के परफेक्ट बताया है. उन्होंने कहा है कि अगर उनपर कोई फिल्म बनती है तो वे चाहेंगे कि उनका रोल अनन्या करें. मनु ने कहा है कि उन्हें अनन्या का अभिनय पसंद है.
नीरज चोपड़ा के साथ शादी की खबर उड़ी थी
पेरिस ओलंपिक के समय नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तस्वीर के वायरल होने के बाद ये खबर चर्चा में आई थी कि क्या वे दोनोें शादी करने वाले हैं. भाकर की मां को भी नीरज के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था. हालांकि ये खबरे सिर्फ अफवाह थी. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने भी टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद पेरिस ओलंपिक में जैवलिन में सिल्वर जीता था.
ये भी पढ़ें- BAN vs SA: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, 19 टेस्ट में 55 विकेट लेने वाला गेंदबाज ड्रॉप
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए विराट, रोहित, बुमराह सबको भूला टीम इंडिया का ये दिग्गज
ये भी पढ़ें- Bazeball नहीं अब वर्ल्ड क्रिकेट में Gautiball और Roball का दिखेगा दबदबा, जानें सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा ट्रेंड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.