Ravindra Jadeja 'लोग मुझे वाइट बॉल…', जडेजा ने टेस्ट में 300 विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा का बयान हुआ वायरल #INA

Ravindra Jadeja Statement On Milestone: बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन खूब रिकॉर्ड्स बने. इस दौरान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह 300 टेस्ट विकेट और 3000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उपलब्धि हासिल करने के बाद जड्डू ने बयान दिया, जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. 

क्या बोले रवींद्र जडेजा?

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन ऐतिहासिक रहा. जहां, रवींद्र जडेजा ने महारिकॉर्ड बनाया. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जड्डू ने खुलासा किया कि कैसे एक वक्त था जब उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट का स्पेशलिस्ट समझा जाता था.

जडेजा ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है (300 टेस्ट विकेट). मैं 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और आखिरकार मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं. मुझे खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं. जब भी मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं तो हमेशा खुश और एक्साइटेड रहता हूं. एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने वाइट बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया. हर कोई कहता था कि मैं व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट हूं. धीरे-धीरे मैंने अपने गेम में सुधार किया और पिछले कुछ सालों में इसका फायदा भी मिला है.”

रवींद्र जडेजा का महारिकॉर्ड

कानपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बांग्लादेश के बल्लेबाज खालिद अहमद को आउट किया, जो उनका 300वां टेस्ट विकेट रहा. जड्डू अब कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन के बाद टेस्ट में 3000 रन और 300 विकेट की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.

जडेजा ये मुकाम हासिल करने वाले सबसे तेज एशियाई और ऑलओवर दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस लिस्ट में जडेजा सिर्फ इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम से पीछे हैं. इतना ही नहीं जडेजा 300वें टेस्ट विकेट का मतलब यह है कि वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज भी बन गए.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का कब होगा सामना? 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें: Team India Record: टीम इंडिया ने कर दिया वो कारनामा, जो 147 सालों के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button