IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में धमाल मचाएगा युवराज सिंह का चेला, इस दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी #INA

IPL 2025 SRH Retained Players List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए BCCI ने रिटेंशन पॉलिसी नियम जारी कर दी है. अब मेगा ऑक्शन में 4 के बजाय 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल गई है. इससे अगले सीजन के लिए कई सारे समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कोच टॉम मूडी ने अभिषेक शर्मा को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है. बताते चलें कि अभिषेक ने इसी साल जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

आईपीएल 2025 के रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार एक टीम 2 खिलाड़ियों को 18 करोड़ रुपये, 2 खिलाड़ियों को 14 करोड़ रुपये और 1 खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है. एक टीम की पर्स वेल्यू 120 करोड़ रुपये होंगे, ऐसे में यदि कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पर्स से 75 करोड़ रुपये ऑक्शन से पहले ही खाली हो जाएंगे.

अभिषेक शर्मा पर बड़ा बयान

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुकाबिक SRH के पूर्व कोच टॉम मूडी ने कहा कि अभिषेक शर्मा की नजरें रिटेंशन लिस्ट में 14 करोड़ रुपये वाले स्लॉट पर होंगी. उन्होंने कहा, “मेरे अनुसार बाकी टीमों की तुलना में सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में फंसी है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि अभिषेक शर्मा 14 करोड़ से नीचे की रकम में रिटेन होना चाहेंगे. वो अगर ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें 14 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की रकम मिल सकती है.”

उन्होंने यह भी कहा कि SRH को काफी समझदारी से खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा. टॉम मूडी ने बताया कि हैदराबाद शायद अभिषेक शर्मा के अलावा ट्रेविस हेड और पैट कमिंस को रिटेन कर सकती है, जिसके बाद उनके पास राइट टू मैच का विकल्प भी खुला होगा.

आईपीएल 2024 में किया था दमदार प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 के ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन आईपीएल 2024 में जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया उन्हें डबल सैलरी मिल सकती है. उन्होंने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 204 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी डेब्यू टी20 सीरीज में भी उन्होंने शतक भी लगाया था.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli Gift His Bat to Shakib Al Hasan: कोहली ने जीता फैंस का दिल, रिटायर हो रहे शाकिब अल हसन को दी स्पेशल गिफ्ट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button