देश – भारत ने UN की इस रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- यह प्रेरित एजेंडा फैलाने की कोशिश #INA

भारत सरकार ने एक अमेरिकी आयोग की धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. भारत ने आरोप लगाया है कि तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. यह एक ऐजेंडा फैलाने की कोशिश की गई है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र कमीशन की इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम ने एक ताजा रिपोर्ट जारी की थी, जिसे भारत ने खारिज कर दिया. भारत में रिपोर्ट को पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित बताया है.

यह खबर भी पढ़ें- Israel Hezbollah Iran Conflict: कड़ी टक्कर दे रहा हिजबुल्लाह, ग्राउंड ऑपरेशन में इजरायल के आठ सैनिक मारे गए, लेबनान में खूनी संघर्ष

रिपोर्ट खास एजेंडे से प्रेरित लग रही है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल गुरुवार को मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे नई रिपोर्ट के बारे में सवाल किया गया. सवाल का जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा कि रिपोर्ट में गलत तथ्य है. रिपोर्ट एक खास एजेंडा से प्रेरित लग रही है. जायसवाल ने कहा कि USCIRF के बारे में हमारे विचार सर्वविदित हैं. यह पक्षपाती संगठन है, यह एक जानबूझकर गढ़ा गया एजेंडा है.

यह खबर भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का नया पता ये होगा, मनीष सिसोदिया भी शिफ्ट करने को तैयार

ऐसे एजेंडों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार इस रिपोर्ट को नकारती है. यह रिपोर्ट संगठन को सिर्फ बदनाम कर रही है. प्रवक्ता ने कहा कि आयोग को ऐसे एजेंडों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए. उन्होंने अपना ध्यान अमेरिका के अंदर मानवाधिकार के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए और उसी से उनका फायदा होगा. 

यह खबर भी पढ़ें- आपके घर में कितनी हैं टॉयलेट सीट्स… टैक्स लेने को तैयार यहां की सरकार, जानें कितना देना होगा हर माह


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button