देश – Weather Update: इन राज्यों में दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम #INA

Weather Update: देश के कई हिस्सों में अब भी मानसून सक्रिय है और उससे बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल (बुधवार-गुरुवार) को पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. जबकि दक्षिणी राज्यों में भी आज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ देश के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज और कल (2-3 अक्टूबर) को पूर्वोत्तर के राज्य असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत बारिश की चेतावनी जारी है. जिसके चलते इन सभी राज्यों में दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि दक्षिण भारतीय राज्य केरल और तमिलनाडु भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके लिए इन दोनों राज्यों में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: इजरायल पर बरसी आफत, ईरान ने दागी 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें, अमेरिका ने दी चेतावनी

देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज मौसम

मौसम विभाग की मानें तो आज देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा. वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर हल्की धूप निकलेगी. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा. हालांकि शाम के वक्त मौसम में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलेगा. जिससे लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत मिलेगी. आने वाले चार-पांच दिनों तक राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में इसी प्रकार का मौसम देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम के इस्तीफे के बाद कौन होगा पाकिस्तान का अगला कप्तान, ये तीन नाम सबसे आगे

जानें 4-7 अक्टूबर तक मौसम का हाल

4 अक्टूबर यानी शुक्रवार को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए इन राज्यों में शुक्रवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शनिवार यानी 5 अक्टूबर को एक बार फिर से इन सभी राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार यानी 6 अक्टूबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. जबकि 7 अक्टूबर को असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसके यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘ईरान को चुकानी होगी अपनी गलती की कीमत’, इजरायल पर हमले के बाद बोले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button