Maharashtra Elections: दिलचस्प हुई बारामती की लड़ाई, भतीजे युगेंद्र के खिलाफ डिप्टी CM अजित पवार ने भरा पर्चा #INA

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बारामती विधानसभा सीट की लड़ाई अब और भी दिलचस्प हो गई है. महाराष्ट्र की महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती से अपने भतीजे योगेंद्र पवार के खिलाफ आज यानी सोमवार को नामांकन दाखिल किया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले पर्चा भरा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें: क्या है Smart Bomb, जिनसे हिजबुल्लाह पर कहर बरपा रहा Israel, महज 5 सेकेंड में ध्वस्त की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

7 बार विधायक बन चुके हैं अजित पवार

महाराष्ट्र की सियासत में अजित पवार का काफी बड़ा कद है. वे पांच बार के उपमुख्यमंत्री और सात बार के विधायक हैं. योगेंद्र पवार उनके भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) ने युगेंद्र पवार को उनके चाचा और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के खिलाफ मैदान में उतारा है. अब ये देखने वाली बात होगी कि बारामती सीट से चाचा और भतीजे में से कौन बाजी मारता है.  

‘मुझे ही चुनेगी जनता, पूरा है भरोसा’

पर्चा भरने के दौरान बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने कहा, ‘हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. जब भी मेरे खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारा जाता है तो मैं उसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर लेता हूं और उसी के मुताबिक प्रचार करता हूं. इस बार भी बारामती के लोग मुझे ही चुनेंगे और मुझे उन पर पूरा भरोसा है.’

ये भी पढ़ें: Maharashtra Chunav से पहले महायुति को झटका! मुंबई NCP अध्यक्ष का इस्तीफा, इस सीट से भरा निर्दलीय पर्चा

20 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से शरद पवार को झटका, चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ को लेकर ठुकराई ये बड़ी मांग, अजित पवार को राहत

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार है, जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल है. वहीं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं. इस बार चुनाव के और भी दिलचस्प होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: E. coli: क्या है ई. कोली, McDonald’s के Burger से फैला संक्रमण? जानें- कितना शॉकिंग है ये पूरा मामला



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button