देश – एकतरफा नहीं होगा इजरायल-ईरान का युद्ध, जान लें दोनों देशों की सैन्य ताकत – #INA

इजरायल इन दिनों गाजा, लेबनान और ईरान के साथ अलग-अलग मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। इजरायल और ईरान के बीच हवाई दूरी 1700 किलोमीटर की है। लंदन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज के रक्षा विशेषज्ञ फाबियान हिंज के अनुसार, इजरायल-ईरान युद्ध एकतरफा नहीं होगा। ईरान ने आधुनिक मिसाइलों से जैसे हमला किया है वो उसकी ताकत का संकेत है। संभव है कि युद्ध के हालात में ईरान इजरायल को कड़ी टक्कर दे।

ईरान के पास लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें और ड्रोन हैं जो उसने इजरायल से युद्ध के हालात में निपटने को तैयार की हैं। इजरायल को ध्यान में रखकर ईरान ने हथियार बनाए हैं। इसके अलावा, मिसाइल हमले से निपटने के लिए ईरान के पास 15 हजार एयर डिफेंस सिस्टम हैं। एरो-3 सिस्टम से ईरान ने अपनी सीमा को अभेद्य बना रखा है। इजरायल आधुनिक आयरन डोम सिस्टम से लैस है।

आयरन डोम आखिर क्या?

इजरायल का दावा है कि उसका आयरन 90 फीसदी मिसाइल हमलों को निष्क्रिय कर सकता है। रडार की मदद से दुश्मन के मिसाइल की टोह लेने के बाद उसे निष्क्रिय कर देता है। मिसाइल को रोकने के लिए ये सिस्टम एकसाथ 20 से अधिक हमले करता है

इजरायल की सैन्य ताकत

इजरायल अपनी सैन्य ताकत के लिए जाना जाता है। इजरायल का रक्षा बजट 30.5 अरब डॉलर का है। उसके पास 169500 सैनिक हैं। इसके अलावा आपात और युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए 465000 रिजर्व सैनिक भी हैं।

इजरायल की वायुशक्ति-

फाइटर जेट 339

एफआई-16 196

एफ-15 83

एफ-35 30

हेलीकॉप्टर 142

अपाचे हेलीकॉप्टर 43

थल शक्ति-

टैंक- 2200

तोप- 530

नौसेना की शक्ति-

युद्धपोत निगरानी तंत्र- 49

पनडुब्बी- 5

ईरान की सैन्य ताकत

ईरान की बात करें तो इजरायल के सामने इसका रक्षा बजट सिर्फ 6.85 अरब डॉलर का है। हालांकि, सैनिकों की संख्या में इजरायल से काफी आगे है। ईरान के पास कुल 610000 सैनिक हैं। इसके पास 190000 रिजर्व सैनिक हैं।

ईरान की वायु शक्ति

फाइटर जेट 551

मिसाइलें 3500

एस-300 मिसाइल रूस से खरीदा

थल सेना की शक्ति

टैंक 1500

तोप 253

ड्रोन 1800

नौसेना की शक्ति

19-27 पनडुब्बी

32 युद्धपोत

350 बैलिस्टिक मिसाइल

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button