देश – Todays News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज आखिरी दिन का प्रचार, नहूं में होंगे राहुल गांधी, जानें आज की पांच बड़ी खबरें #INA
आज नवरात्र का पहला दिन है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना करेंगे. वह गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर पीठ में कलश को स्थापित करेंगे. हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. इसके बाद यहां पर अचार सहिंता लग जाएगी. ऐसे में आज के दिन सभी दल जमकर चुनाव प्रचार करने वाले हैं. राहुल गांधी नूंह में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज शाम 5 बजे होगी. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है. तिरुपति के प्रसाद में मिलावट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में थमी बारिश, तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान, जानें कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा चुनाव में आज प्रचार का आखिरी दिन
हरियाणा में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. राहुल गांधी नूंह और महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा.
लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल का हमला, 2 लोगों की मौत
लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल ने एयर स्ट्राइक की है. इस स्ट्राइक में लेबनान के 2 लोगों की मौत हो गई. IDF ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.
आज से शुरू नवरात्र, मंदिरों में शुरू हुई पूजा
नवरात्रि का पर्व देश में 3 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. मंदिरों में शुरू हुई पूजा-अर्चना. 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नवरात्रि का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है.
अमेरिका दौरे पर होंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके कहा, भारत-अमेरिका सीईओ फोरम के मौके पर अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ बैठक हुई. इस बैठक में हमने अंतरिक्ष, एआई और स्वच्छ ऊर्जा को लेकर बातचीत की.
पूरे देश में रेल रोको आंदोलन में शामिल होगे किसान
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने 3 अक्टूबर को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि देशभर में 2 घंटे के लिए ट्रेन रोको आंदोलन होगा. यह दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.