देश – पार्टी चाहेगी तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री के रूप में होगी, हरियाणा में मतदान के बीच बोले अनिल विज – #INA
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने शनिवार को कहा कि पार्टी चाहेगी तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन मीडिया से बातचीत में विज ने कहा, ‘पार्टी चाहेगी तो आपसे अगली मुलाकात मुख्यमंत्री के रूप में होगी।’ उन्होंने दावा किया कि सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी। उनके मुख्यमंत्री पद पर दावा करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री पद पर दावा नहीं किया। जब 2014 में भाजपा की सरकार बनी, तब भी वह मुख्यमंत्री बनाए जा सकते थे क्योंकि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल (2009-2014) में वह भाजपा विधायक दल के नेता थे। उन्होंने 5 साल सरकार की नाक में दम कर रखा था।
हरियाणा में चुनाव से पहले हिंसा, हथीन में निर्दलीय उम्मीदवार के काफिले पर हमला
अनिल विज ने कहा कि मार्च में जब मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया तब भी उन्होंने पद पर कोई दावा नहीं किया। विज ने कहा कि बाद में लोगों ने कहना शुरू किया कि वरिष्ठतम नेता होने के नाते विज को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया जा सकता, तब मैंने कहा कि अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा। भाजपा नेता ने कहा कि अब भी पार्टी चाहेगी तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि उन्होंने कभी पार्टी का कोई आदेश नहीं टाला।
भाजपा नायब सिंह सैनी के चेहरे पर लड़ रही चुनाव
गौरतलब है कि पिछले दिनों अनिल विज के मुख्यमंत्री पद पर दावे के बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व स्पष्ट कर चुका है कि पार्टी हरियाणा चुनाव सैनी के नेतृत्व में लड़ रही है और वही पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में सुबह 7 बजे सभी 90 सीटों के लिए बनाए गए 20,629 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक, सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.