देश – किंगमेकर तो दूर दुष्यंत चौटाला का हो सकता है सूपड़ा साफ, Exit Poll में मिला जीरो – #INA
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। अलग-अलग पूर्वानुमानों से संकेत मिल रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस सरकार बना सकती है। हालांकि, ये आंकड़े JJP यानी जननायक जनता पार्टी के सूपड़ा साफ होने के भी संकेत दे रहे हैं। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अगुवाई जेजेपी ने आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
एग्जिट पोल में क्या हैं जेजेपी के हाल
दैनिक भास्कर का पूर्वानुमान है कि जेजेपी और एएसपी को शून्य से एक सीट मिल सकती है। ऐसे ही पूर्वानुमान पीपुल्स पल्स की तरफ से जारी एग्जिट पोल में भी जताए गए हैं। वहीं, ध्रुव रिसर्च ने गठबंधन को शून्य सीटें मिलने की संभावनाएं जताई हैं। JIST-TIF रिसर्च के अनुसार, भी जेजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन का रथ 0 सीटों पर ही ठहर सकता है। एनडीटीपी पोल ऑफ पोल्स के अनुसार भी गठबंधन कोई सीट पर जीत हासिल करता नजर नहीं आ रहा है।
साल 2019 में बने थे किंगमेकर
साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 40 सीटों पर जीत हासिल की थी। तब पार्टी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर 5 सीटों की कमी पूरी कर राज्य में गठबंधन की सरकार बनाई थी। तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम चौटाला बने थे। हालांकि, बाद में दोनों का गठबंधन टूट गया था। जेजेपी ने 2019 में 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
हरियाणा में अन्य दलों के हाल
ऊपर जिन एग्जिट पोल्स का जिक्र किया गया है, उन सभी में राज्य में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी 40 सीटों के आंकड़े से भी दूर नजर आ रही है। दैनिक भास्कर के अनुसार, कांग्रेस 44-55 और भाजपा 19-29 सीटें जीत सकती है। ध्रुव रिसर्च का कहना है कि कांग्रेस को 50-64 और भाजपा को 22-32 सीटें मिल सकती हैं।
Jist-TIF रिसर्च का पूर्वानुमान है कि कांग्रेस को 45-53 और भाजपा के खाते में 29-37 सीटें आ सकती हैं। पीपुल्स पोल्स ने भाजपा को 20-32 और कांग्रेस को 49-61 सीटें मिलने की बात कही है। एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 54 और भाजपा को 27 सीटें मिलने का अनुमान है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.