देश – Navratri: क्या है Swastik Raas, लोगों ने मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए किया, नजारा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे! #INA

What is Swastik Raas: देश में बड़े ही हर्षोउल्लास से नवरात्र मनाए जा रहे हैं. इस दौरान पूरे 9 दिन भक्त मां की आराधना में डूबे हुए रहते हैं. वो मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीके के आयोजन करते हैं. कुछ लोग 9 दिनों तक उपवास रखता है, तो कुछ डांस करते हैं. वहीं कुछ देवी मां के भजन और गीत गाते हैं. गुजरात के जामनगर में लोग कुछ ऐसा ही करते दिखे. उन लोगों ने मां दुर्गा को खुश करने के लिए स्वास्तिक रास (Swastik Raas) किया. इस दौरान ऐसा अद्भुत नजारा दिखा, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि ये स्वास्तिक रास क्या होता है.

ये भी पढ़ें: 500 करोड़ का तगड़ा घोटाला… रिया चक्रवर्ती को नोटिस, पूरा मामला जान खिसक जाएगी पैरों तले से जमीन!

स्वास्तिक रास का अद्भुत नजारा

गुजरात के जामनगर में जिस तरह से स्वास्तिक रास का आयोजन किया, उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्वास्तिक रास किया जाता है. वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग जमीन पर लेटे हुए हैं. उनके चारों ओर स्वास्तिक बना हुआ है, इस दौरान कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

यहां देखें: Swastik Raas का वीडियो

उस स्वास्तिक में आग जलते हुए दिखती है. जमीन पर लेटे हुए लोग डांडिया की तरह छड़ियों को बजाते हुए दिखते हैं. इस स्वास्तिक के चारों ओर लोगों का एक गोल घेरा दिखाई देता है. ढोल नगाड़ों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ देवी के गीत सुनाई पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: महाविनाशक है बंकर बस्टर बम, जिससे Hezbollah की धज्जियां उड़ा रहा Israel, आखिर क्यों इसी का कर रहा इस्तेमाल?

क्या है स्वास्तिक रास (What is Swastik Raas?)

  • स्वास्तिक रास एक डांस है, जिसमें गरबा की तरह ही पारंपरिक परिधानों और डांडिया लेकर डांडिया स्टीक लेकर किया जाता है. 
  • गुजरात के कई इलाकों में काफी पोपुलर ये डांस गरबा (गरबा रास, डांडिया रास) जैसा ही होता है, फर्क बस इतना होता है कि जलते हुए स्वास्तिक के चारों ये डांस किया जाता है.  
  • बता दें कि गरबा गुजरात का एक लोक नृत्‍य, जिसमें गोल घेरा बनाकर दाईं ओर और फिर बाईं ओर नर्तक नृत्‍य करते हैं.
  • जलते हुए स्वस्तिक के चारों ओर किया ये डांस देखने में बहुत ही आर्कषक लगता है. ये डांस पारंपरिक, लोकगीतों और फिल्मों पर किया जा सकता है. 
  • स्वास्तिक रास करना शुभता और कल्याणकारी माना जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इसे करने से मां दुर्गा की कृपा भक्तों पर बरसती है.

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है VSHORADS, पीएम मोदी के ‘नेतृत्व’ में DRDO ने रचा बड़ा कारनामा, निकलेगी चीन की हेकड़ी!

क्या है स्वास्तिक?

स्वास्तिक हिंदू धर्म में एक शक्तिशाली प्रतीक है, जिसका गहरा महत्व है. स्वास्तिक को कल्याण करने वाला माना जाता है. स्वास्तिक को शुभ काम की शुरुआत में बनाया जाता है. पूजा-पाठ में स्वास्तिक का प्रयोग किया जाता है. स्वास्तिक की आकृति में दो सीधी रेखाएं एक-दूसरे को काटती हैं और फिर मुड़ जाती हैं. इसकी भुजाएं, समकोण पर मुड़ी हुईं, जो सृजन, संरक्षण और विनाश के शाश्वत चक्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

ये भी पढ़ें: Navratri 2024: दुर्गा मां की आराधना में डूबे भक्त, रखा 9 दिन का उपवास, मन के साथ शरीर को होंगे ये फायदे



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button