देश – BJP से सीधी लड़ाई में कांग्रेस कमजोर, अपने भी कसने लगे तंज; बड़ा संकेत दे रही उद्धव सेना? – #INA
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का संकेत कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें लेकर आ रहा है। कांग्रेस को हारता देखकर उनके सहयोगी दल भी उन पर तंज कसने लगे हैं। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी, शिवसेना यूबीटी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि भाजपा से डायरेक्ट लड़ाई में कांग्रेस कमजोर पड़ जाती है। प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मौके पर भाजपा और उसके चुनावी अभियान की खूब तारीफ भी की। प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। खासकर ऐसे वक्त में जबकि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत चल रही है, हरियाणा की हार के नकारात्मक असर दिख सकते हैं।
कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि समय बढ़ने के साथ कांग्रेस की बढ़त खत्म होने लगी। अब पार्टी हार की कगार पर जाती दिख रही है। इसके बाद कांग्रेस सहयोगी दलों से घिरती नजर आ रही है। सबसे पहला सवाल उठाया शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने। एक मीडिया चैनल पर हरियाणा परिणामों के रुझान पर बात करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहाकि भाजपा से सीधे लड़ाई में कांग्रेस कमजोर पड़ जाती है। इस दौरान उन्होंने भाजपा की तारीफ भी कर डाली।
कमजोर होगी कांग्रेस की साख?
कुछ प्रदेशों को छोड़कर चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार कमजोर रहा है। माना जा रहा है कि इससे इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की साख कमजोर पड़ेगी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कांग्रेस को झटका दिया है। अब यह समस्या दूसरे प्रदेशों तक फैलती भी दिखाई दे रही है। अब उद्धव ठाकरे की पार्टी से कांग्रेस को लेकर ऐसा बयान आने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं।
महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर कांग्रेस महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दलों से अधिक सीटें मांग रही है। हालांकि अभी यह बात अभी तक बनी नहीं है। पार्टी नेताओं का कहना है कि दशहरा तक सीट शेयरिंग पर बात बन सकती है। हालांकि बदले सियासी हालात में मुश्किल होगा कि कांग्रेस सहयोगियों से अपनी बात मनवा सके। ऐसे में उसे महाराष्ट्र में कम सीटों पर भी संतोष करना पड़ सकता है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.