देश – बेहद अफसोस है लेकिन… फारूक अब्दुल्ला ने बताई हरियाणा में कांग्रेस के पिछड़ने की वजह – #INA

Farooq Abdullah on Haryana Election results:  जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को खुश कर दिया है। पार्टी के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया है कि केंद्रशासित प्रदेश के नए मुख्यमंत्री उमर ही होंगे। वे पूरे कार्यकाल के दौरान इस पद पर बने रहेंगे। फारूक ने यह भी कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में पुलिस का नहीं जनता का राज चलेगा। दूसरी तरफ हरियाणा में करारी हार की तरफ बढ़ रही कांग्रेस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें इसका बहुत अफसोस है, लेकिन उनके आंतरिक विवाद इस प्रदर्शन की वजह है।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के परिणामों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस  सरकार बनाती नजर आ रही है। अभी तक के आंकड़ों में एनसी और कांग्रेस 15 सीट जीत चुकी है और 35 पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं भाजपा 14 पर जीत दर्ज कर चुकी है और 14 पर आगे चल रही है।

हरियाणा में कांग्रेस के पिछड़ने पर फारूक

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने हरियाणा में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद अफसोस है। बहुत दुख है, हमें पूरा पता था कि वो जीतेंगे। लेकिन उनके आंतरिक विवाद जो थे, उसी ने ये सब दिखाया है।

खबर लिखे जाने तक हरियाणा में तमाम एग्जिट पोल को चौंकाते हुए भाजपा हैट्रिक की ओर बढ़ रही है। भाजपा 7 सीट जीत चुकी है और 42 पर आगे चल रही है। हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है और भाजपा 49 सीट पर आती दिख रही है। वहीं कांग्रेस 11 सीट जीत चुकी है और 25 पर बढ़त बनाए हुए है।

पुलिस नहीं अब जनता का राज होगा- फारूक

फारूक अब्दुल्ला ने कहा,”10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। अब यहां ‘पुलिस राज’ नहीं बल्कि ‘लोगों का राज’ होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर लाने का प्रयास करेंगे। मीडिया को आजादी मिलेगी। हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास विकसित करना होगा। मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन के साथी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे। मैं समझता हूं कि उमर अब्दुल्ला ऐसा करेंगे और वो ही सीएम बनेंगे।”

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button